डिजिटल डेस्क- बरेली में प्रेम विवाह के एक साल बाद ही एक विवाहिता की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। हत्या इतनी क्रूरता से की गई कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। महिला का गला हंसिया से रेत दिया गया और वारदात के बाद घर के बाहर ताला लगाकर इसे लूट की घटना का रूप देने की कोशिश की गई। मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र के कमुआ गांव निवासी अनिल के घर का है, जो पीलीभीत हाईवे स्थित हरदुआ गांव के सामने ओम सिटी कॉलोनी में रहता है। घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार रात पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतका के पति अनिल से पूछताछ की।
मृतका के देवर ने बताई पूरी बात
अनिल ने बताया कि उसकी पत्नी अनीता और छोटा भाई सचिन घर पर रहते थे। अनिल मिट्टी ढुलाई का काम करता है जबकि सचिन एक मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता है। उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह वह और सचिन काम पर चले गए थे। शाम को लौटे तो घर के बाहर ताला लगा मिला। अनीता का मोबाइल भी बंद था। जब काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिला तो दोनों ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां बेड के पास अनीता का शव खून से लथपथ पड़ा था।

मायके वालों ने ससुरालियों के खिलाफ दी दहेज के लिए हत्या की तहरीर
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। जांच के दौरान अनीता के मायके वालों को खबर दी गई। रात में मौके पर पहुंचे अनीता के भाई चंद्रपाल ने बड़ा आरोप लगाया। उसने पति अनिल, देवर सचिन, सास-ससुर और एक अन्य पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।
क्या कहा पुलिस ने ?
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पति और देवर की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि “साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। जल्द ही हत्या की असली वजह सामने आ जाएगी।”