KNEWS DESK- आईआईटी खड़गपुर में वार्षिक खेल महोत्सव ‘शौर्य 2025’ का आयोजन 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक किया जाएगा। इस वर्ष कार्यक्रम का थीम ‘द वेस्टर्न सिटाडेल – द लैंड ऑफ चैंपियंस’ रखा गया है, जिसके तहत साहस, प्रतिस्पर्धा और जुझारूपन की भावना को नए आयाम दिए जाएंगे।
2008 से आयोजित किया जा रहा यह खेल महोत्सव
अब देश के प्रमुख इंटर-कॉलेजिएट स्पोर्ट्स फेस्टिवल्स में शामिल हो चुका है। आयोजकों के अनुसार, शौर्य का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना के साथ नेतृत्व, एकजुटता और अनुशासन की भावना को बढ़ावा देना है।
50 से अधिक कॉलेजों की भागीदारी
इस वर्ष देशभर के 50 से अधिक कॉलेजों के खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। क्रिकेट, फुटबॉल, ऐथलेटिक्स, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्क्वैश और शतरंज सहित 15 से अधिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। विजेताओं के लिए ₹4 लाख से अधिक की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है।
सिटाडेल एरीना रहेगा आकर्षण का केंद्र
खेलों के साथ-साथ इस बार ‘सिटाडेल एरीना’ नामक विशेष ज़ोन भी बनाया जा रहा है, जिसमें थीम आधारित इंटरैक्टिव इंस्टॉलेशन, ड्यूलिंग चैलेंज और दर्शकों के लिए लाइव अनुभव उपलब्ध होंगे।
आयोजकों का कहना है कि “यह एरीना प्रतिभागियों और दर्शकों दोनों के लिए खेल को एक रोमांचक अनुभव में बदलने का प्रयास है।”
प्रमुख खेल हस्तियों की मौजूदगी
पिछले वर्षों में शौर्य में पद्मश्री चार्ल्स बोर्रेमियो, ओलंपियन जॉयदीप कर्माकर, फुटबॉलर सुभ्रत भट्टाचार्य और तीरंदाज दीपिका कुमारी जैसे प्रसिद्ध खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं। इस वर्ष भी कई जानी-मानी हस्तियों के आने की संभावना जताई जा रही है।
कार्यक्रम से जुड़े एक छात्र प्रतिनिधि ने कहा,
“शौर्य खेलों के साथ-साथ उन कहानियों का उत्सव है, जो संघर्ष और टीमवर्क से जन्म लेती हैं। इस बार प्रतियोगिता और भी अधिक रोमांचक होगी।”
प्रतिभागी www.shauryaiitkgp.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। आईआईटी खड़गपुर प्रशासन ने सभी खेल प्रेमियों से इस आयोजन का हिस्सा बनने और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है।