KNEWS DESK – हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘रंगीला’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने जा रही है। आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ स्टारर इस फिल्म के 30 साल पूरे होने पर मेकर्स ने इसे 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में री-रिलीज़ करने का ऐलान किया है। खास बात यह है कि इस बार दर्शक इस आइकॉनिक फिल्म को 4K HD क्वालिटी में देखने का मौका पाएंगे।
तकनीक से निखारा गया विजुअल अनुभव
फिल्म को आधुनिक तकनीक की मदद से रिस्टोर किया गया है, ताकि दर्शक इसके शानदार विजुअल्स और क्लासिक संगीत का आनंद फिर से ले सकें। 1995 में जब ‘रंगीला’ रिलीज़ हुई थी, तब इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में शुमार हुई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को करीब 4.5 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, जबकि इसने 20.22 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी। रिलीज़ के वक्त ‘रंगीला’ ने पहले ही हफ्ते में 3.73 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए दर्शकों के दिल जीत लिए थे।
आमिर खान का टपोरी अंदाज़ बना आइकॉनिक
फिल्म में आमिर खान का मुन्ना वाला टपोरी किरदार, उर्मिला मातोंडकर का ग्लैमरस अंदाज़ और जैकी श्रॉफ की सादगी—तीनों ने मिलकर सिनेमा को एक नया रंग दिया। ‘रंगीला’ न सिर्फ अपने अभिनय और कहानी के लिए, बल्कि ए.आर. रहमान के म्यूजिक की वजह से भी यादगार बन गई। “तन्हा तन्हा” और “रंगीला रे” जैसे गाने आज भी दर्शकों की जुबान पर हैं।
निर्देशक राम गोपाल वर्मा का बयान
फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने री-रिलीज़ को लेकर कहा, “‘रंगीला’ सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि यह आकांक्षा और सपनों की कहानी थी। इसमें दिखाया गया था कि कोई भी आम इंसान बड़ा सपना देखने की हिम्मत रख सकता है। इसकी सफलता ने साबित किया कि नियम तोड़ने वाला सिनेमा ही अमर बनता है।”
‘रंगीला’ को अल्ट्रा रिवाइंड प्रोजेक्ट के तहत रीस्टोर किया गया है। इससे पहले इसी प्रोजेक्ट के तहत गुरु दत्त की ‘प्यासा’, ‘साहिब बीवी और गुलाम’ और ‘कागज के फूल’ जैसी क्लासिक फिल्मों को भी 4K फॉर्मेट में दोबारा रिलीज़ किया जा चुका है।