यूपी में चली तबादला एक्सप्रेसः 46 IAS अधिकारियों का तबादला, 10 जिलों के DM भी बदले

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। मंगलवार देर रात राज्य सरकार ने 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन तबादलों में 10 जिलों के जिलाधिकारी (DM) और कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रामपुर, सीतापुर, बस्ती, हाथरस, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, कौशांबी, बलरामपुर, श्रावस्ती और ललितपुर जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए गए हैं। अजय कुमार द्विवेदी को रामपुर का जिलाधिकारी, राजा गणपति आर को सीतापुर का डीएम, कृतिका ज्योत्सना को बस्ती का डीएम, अतुल वत्स को हाथरस का डीएम, विपिन कुमार जैन को बलरामपुर का डीएम, सत्य प्रकाश को ललितपुर का डीएम, शिव शरणप्पा जी.एन. को सिद्धार्थनगर का डीएम, पुलकित गर्ग को चित्रकूट का डीएम, अमित पाल को कौशांबी का डीएम और अश्विनी कुमार पांडे को श्रावस्ती का डीएम बनाया गया है।

वरिष्ठ स्तर पर भी कई महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव किए गए हैं। आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि राजेश प्रकाश को विध्यांचल मंडल का मंडलायुक्त बनाया गया है। वहीं, धनलक्ष्मी के को मत्स्य विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोदा को सचिव राजस्व विभाग, राहत आयुक्त और चकबंदी आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है। भानु चंद्र गोस्वामी को मेरठ का मंडलायुक्त और डॉ. रुपेश कुमार को सहारनपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है।

इसके अलावा मयूर माहेश्वरी को उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम और पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। विजय किरण आनंद को मुख्य कार्यपालक अधिकारी UPSIDA एवं एनआरआई सेल के प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अन्य प्रमुख तबादलों में संजय कुमार को राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अटल कुमार राय को सचिव गृह विभाग, राहुल पांडे को विशेष सचिव राज्य कर विभाग, अभिषेक आनंद को विशेष सचिव आबकारी विभाग, और कुमार विनीत को विशेष सचिव युवा कल्याण एवं खेल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं, गुंजन द्विवेदी को नगर आयुक्त फिरोजाबाद, ऋषि राज को उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण, नंदकिशोर कलाल को उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, पूर्ण बोहरा को उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण, और अनुराग जैन को उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण बनाया गया है।

मुख्य विकास अधिकारियों के स्तर पर भी कई बदलाव हुए हैं — गुलाबचंद को महाराजगंज, महेंद्र कुमार सिंह को रामपुर, सूरज पटेल को ब्रज तीर्थ विकास परिषद, और सचिन कुमार सिंह को अमेठी का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।