बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन ने जारी किया ‘तेजस्वी प्रण’, साधा महिलाओं, युवाओं किसानों और मजदूरों का वोट

डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन (INDIA Bloc) ने मंगलवार को पटना में अपना साझा घोषणा पत्र जारी किया, जिसे नाम दिया गया है — ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’। इसे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी, पवन खेड़ा, दीपांकर भट्टाचार्य और अखिलेश सिंह की मौजूदगी में जारी किया। मंच पर राहुल गांधी और गठबंधन के अन्य नेताओं की तस्वीरें भी लगी थीं। इस घोषणा पत्र में रोजगार, महिलाओं, किसानों, अल्पसंख्यकों और कर्मियों से जुड़े कई बड़े वादे किए गए हैं।

रोजगार और कर्मियों के लिए वादे

  • सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का अधिनियम लाया जाएगा।
  • जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें सरकारी नौकरी का दर्जा व ₹30,000 मासिक वेतन दिया जाएगा।
  • पुरानी पेंशन योजना (OPS) फिर से लागू की जाएगी।
  • आशा और आशा फैसिलिटेटर को संविदा कर्मी का दर्जा देकर ₹10,000 मासिक मानदेय मिलेगा।
  • विद्यालय रसोइयों और ममता कार्यकर्ताओं को ₹6,000, और सफाई कर्मियों को ₹12,000 मासिक वेतन के साथ स्थायीकरण की व्यवस्था की जाएगी।

महिलाओं के लिए बड़े ऐलान

  • ‘माई-बहन मान योजना’ के तहत महिलाओं को 1 दिसंबर से ₹2,500 प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा सुविधा — इसके लिए 2,000 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी।
  • सभी अनुमंडलों में महिला कॉलेज स्थापित किए जाएंगे ताकि बेटियों को उच्च शिक्षा का अवसर मिले।

किसानों और मजदूरों के लिए राहत

  • किसानों से सभी फसलों की MSP पर खरीद की गारंटी।
  • मनरेगा मजदूरी ₹255 से बढ़ाकर ₹300 की जाएगी।
  • हर व्यक्ति को जन स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत ₹25 लाख का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।

सामाजिक सुरक्षा और आरक्षण

  • वृद्धा और विधवा पेंशन ₹1,500, जबकि दिव्यांग पेंशन ₹3,000 प्रतिमाह।
  • हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त।
  • आरक्षण की सीमा 50% से बढ़ाई जाएगी।
  • अति पिछड़ा वर्ग के लिए पंचायत और नगर निकाय में आरक्षण 20% से बढ़ाकर 30%।
  • वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन को पारदर्शी बनाया जाएगा और अल्पसंख्यक समुदायों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जाएगी।

कानून, शिक्षा और अन्य वादे

  • प्रतियोगिता परीक्षाओं के फॉर्म और शुल्क समाप्त किए जाएंगे।
  • अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।
  • अधिवक्ताओं, चिकित्सकों और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून लाया जाएगा।
  • शिक्षकों और स्वास्थ्यकर्मियों को उनके गृह जिले से 70 किमी के भीतर तैनाती दी जाएगी।

तेजस्वी यादव बोले – “हमें सरकार नहीं, बिहार बनाना है”

घोषणापत्र जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “हमें केवल सरकार नहीं बनानी है, बल्कि बिहार को बनाना है। यह घोषणापत्र जनता के सपनों और बिहार के भविष्य का रोडमैप है।” वहीं, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, “हमने जो संकल्प लिए हैं, हर एक को पूरा करेंगे। बिहार के लोगों की सेवा ही हमारा उद्देश्य है।”