एशिया कप जीत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, सूर्यकुमार यादव बोले- “वर्ल्ड कप की तैयारी एशिया कप से ही शुरू हो गई थी”

KNEWS DESK- एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम करने के बाद अब भारतीय टी20 टीम एक नई चुनौती के लिए तैयार है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से कैनबरा में होगी।

पहले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यह सीरीज सिर्फ एक द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं, बल्कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी का अहम हिस्सा है।

सूर्यकुमार ने कहा, “हमारी वर्ल्ड कप की तैयारी एशिया कप से ही शुरू हो गई थी। तभी से हमने टी20 क्रिकेट को गंभीरता से खेलना शुरू किया और यह प्रक्रिया अब लगातार जारी है।” उन्होंने बताया कि टीम इस सीरीज को “एक निरंतर प्रक्रिया” के रूप में देख रही है, न कि विदेशी धरती पर किसी अलग चुनौती की तरह।

सूर्या ने कहा कि टीम के संयोजन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। “जब हम साउथ अफ्रीका गए थे, तब भी हमने एक तेज गेंदबाज, एक ऑलराउंडर और तीन स्पिनरों के साथ खेला था। यहां की परिस्थितियां भी वैसी ही हैं — उछालभरी पिचें और तेज़ आउटफील्ड।” उन्होंने स्पष्ट किया कि टीम इंडिया अपनी मौजूदा रणनीति और लय को बनाए रखते हुए ही आगे बढ़ेगी ताकि वर्ल्ड कप से पहले स्थिर संयोजन और आत्मविश्वास तैयार हो सके।