‘अफवाहों से बचें, कोर्ट पर भरोसा रखें’… सचिन सांघवी के वकील ने लोगों से की खास अपील

KNEWS DESK – हिंदी सिनेमा के जाने-माने सिंगर और म्यूजिशियन सचिन सांघवी इन दिनों गंभीर आरोपों के चलते विवादों में हैं। उन पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में सचिन को जमानत मिल गई। अब इस पूरे मामले पर सचिन के वकील निशांत जौहरी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने मीडिया और जनता से संयम बरतने की अपील की है।

वकील ने की संयम की अपील

सचिन सांघवी के वकील निशांत जौहरी ने कहा, “यह मामला बहुत संवेदनशील है। हम जनता और मीडिया से अपील करते हैं कि रिपोर्टिंग में संयम रखें और किसी भी तरह की अफवाह या अटकलों से दूर रहें।”

https://www.instagram.com/p/DQMqvlbgQaX/

उन्होंने आगे कहा कि कानूनी प्रक्रिया जारी है, और जब तक अदालत कोई निर्णय नहीं देती, तब तक किसी नतीजे पर पहुंचना गलत होगा। जौहरी ने स्पष्ट किया कि उनका मकसद किसी की छवि को नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि न्याय दिलाना है।

मीडिया से की जिम्मेदारी निभाने की गुज़ारिश

वकील ने यह भी कहा कि रिपोर्टिंग करते समय मीडिया को पीड़िता की गरिमा, गोपनीयता और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में ज्यादा जानकारी साझा करना उचित नहीं है, क्योंकि मामला अदालत के विचाराधीन है।

पुलिस अधिकारियों ने भी कहा कि इस तरह के मामलों में अफवाहें और अधूरी जानकारियां जांच को प्रभावित कर सकती हैं। फिलहाल पुलिस इस केस की बारीकी से जांच कर रही है।