बसीर अली ने सलमान खान और मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप, कहा – ‘इस मुद्दे पर कभी कुछ…’

KNEWS DESK – टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। कभी घरवालों के बीच झगड़े तो कभी सलमान खान पर कंटेस्टेंट्स का गुस्सा, कुछ न कुछ ड्रामा जरूर होता है। इस बीच शो से हाल ही में एविक्ट हुए कंटेस्टेंट बसीर अली ने घर से बाहर आने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने न सिर्फ कुछ घरवालों पर निशाना साधा, बल्कि शो के मेकर्स और सलमान खान पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं।

बसीर ने कहा– मेरे साथ हुआ अन्याय

‘बिग बॉस 19’ के 9वें हफ्ते में डबल एविक्शन हुआ था, जिसमें बसीर अली और नेहल को घर से बाहर होना पड़ा। बाहर आने के बाद बसीर ने पिंकविला से बातचीत में कहा कि शो पूरी तरह बायस्ड है। उन्होंने कहा कि घर में मालती और अमाल ने उनकी सेक्शुएलिटी को लेकर बातें कीं, लेकिन सलमान खान या मेकर्स ने इस मुद्दे पर कभी कुछ नहीं कहा।

https://www.instagram.com/reels/DQSBze6kv3k/

बसीर ने सवाल उठाया, “अगर मालती को कुछ पूछना ही था, तो वह सीधे मुझसे बात कर सकती थीं। दूसरों के साथ गॉसिप करने की क्या जरूरत थी? और बिग बॉस या सलमान खान ने इस बात को ‘वीकेंड का वार’ में क्यों नहीं उठाया?”

मालती पर साधा निशाना

बसीर अली ने मालती को “जीरो सेंस वाली वाइल्ड कार्ड एंट्री” बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे बेसलेस कमेंट्स से किसी की इमेज खराब होती है और करियर पर असर पड़ता है। बसीर बोले, “मेरी शादी भी नहीं हुई है और इस तरह की बातें मेरी लाइफ पर असर डाल सकती हैं। किसी की पर्सनल लाइफ पर ऐसे सवाल उठाना गलत है।”

प्रणित मोरे पर भी भड़के बसीर

बसीर ने आगे कहा कि प्रणित मोरे ने उनके बारे में बेहद अपमानजनक टिप्पणी की थी – “इसके लिए तो इसकी बहन भी चलेगी।” बसीर ने इस बयान पर गुस्सा जताते हुए कहा, “इसका मतलब क्या हुआ? बिग बॉस ने इस क्लिप को सोशल मीडिया पर चलाया भी, तो फिर इस पर ‘वीकेंड का वार’ में सवाल क्यों नहीं उठाया गया? जब मैंने किसी को कहा था ‘बैक टू योर विलेज’, तो मुझे खूब सुनाया गया था, लेकिन ऐसे गंभीर मुद्दों पर चुप्पी क्यों?”

बसीर अली ने कहा कि शो में उन्हें बुली किया गया और कई बार टारगेट बनाया गया। उन्होंने कहा, “बिग बॉस और सलमान खान को इन सब बातों पर गौर करना चाहिए था। ऐसी बातें फैलाकर गंदगी फैलाई जा रही है। शो को फेयर रहना चाहिए, लेकिन यहां सब कुछ स्क्रिप्टेड लग रहा है।”