डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय होने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। सोमवार को महागठबंधन अपना घोषणापत्र ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी करने जा रहा है। लेकिन उससे पहले तेजस्वी यादव ने एनडीए पर तीखा हमला बोला है।
एनडीए के पास को स्पष्ट विजन नहीं- तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने कहा कि एनडीए के पास बिहार को लेकर कोई स्पष्ट विजन नहीं है, न कोई ठोस रोडमैप और न ही मेनिफेस्टो। उन्होंने पूछा — “NDA का विजन क्या है? बिहार के विकास के लिए उनकी योजना कहां है?” तेजस्वी ने दावा किया कि महागठबंधन बिहार को एक अग्रणी राज्य बनाने का रोडमैप लेकर चल रहा है, जबकि एनडीए सिर्फ नकारात्मक राजनीति में लगी है। उन्होंने एनडीए को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो बिहार चुनाव के लिए अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान करें।
छठ पूजा और प्रवासी बिहारियों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा
तेजस्वी यादव ने छठ पूजा के दौरान बिहार लौट रहे प्रवासियों की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि रेल मंत्री ने 12,000 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की थी, लेकिन बिहारियों को “ठूंस-ठूंस कर” सफर करना पड़ा। उन्होंने कहा, “जो लोग रोजी-रोटी के लिए पलायन कर गए थे, छठ में लौटते वक्त उनकी हालत देखकर दिल टूट गया।” तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए कोई उचित इंतजाम नहीं किया और सिर्फ “वायदों की राजनीति” की।
SIR पर भी साधा निशाना
मीडिया द्वारा जब तेजस्वी से पूछा गया कि बीजेपी अब बिहार के बाद दूसरे राज्यों में भी SIR कराने जा रही है, तो उन्होंने कहा, “यह तो करना ही था, ये पहले ही कह चुके थे।” गौरतलब है कि बिहार में SIR चुनावी मुद्दा बना हुआ है और विपक्ष लगातार इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहा है।