KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 19’ से हाल ही में बसीर अली और नेहल चुडासमा का सफर खत्म हो गया है। दोनों के एविक्शन ने फैंस को चौंका दिया है। शो से बाहर निकलते ही बसीर का इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो अपने अनफेयर एविक्शन से लेकर बाकी कंटेस्टेंट्स पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।
फिल्मीबीट से बातचीत में बसीर ने कहा, “मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मैं घर से बेघर हो गया। मैं खुद को टॉप 5 या टॉप 6 में देखता था। हां, मुझे पता था कि ट्रॉफी नहीं उठाने देंगे, लेकिन इतना जल्दी बाहर हो जाऊंगा ये कभी नहीं सोचा था। मेरी पर्सनैलिटी, ईमानदारी और मेरा ऑरा बाकी कंटेस्टेंट्स से अलग था, मैं गेम में बहुत कॉन्फिडेंट था।”
https://x.com/digital_newshub/status/1982795011189256524
जब बसीर से पूछा गया कि क्या नेहल चुडासमा के साथ उनका रिश्ता उनके गेम पर भारी पड़ा, तो उन्होंने साफ कहा, “मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। हां, शायद कुछ लोग मुझे नेहल के साथ नहीं देखना चाहते थे, लेकिन अगर मैं नेहल के साथ नहीं होता तो आज भी घर के अंदर होता।”
सलमान खान द्वारा एविक्शन के ऐलान के वक्त का जिक्र करते हुए बसीर ने बताया, “वीकेंड का वार में जब सलमान सर ने कहा कि हमें सबसे कम वोट मिले हैं, तो मैं शॉक्ड रह गया। मुझे लगता है, सलमान सर के लिए भी ये एविक्शन सरप्राइज था।”
बसीर ने बाकी कंटेस्टेंट्स को ‘दोगला’ बताते हुए कहा, “घर में किसी ने मेरा साथ नहीं दिया। सबने मुझे निराश किया। लेकिन मैं अपने फैंस से कहना चाहता हूं कि मेरे एविक्शन से परेशान न हों, मैं हमेशा खुद की तरह सच्चा और ईमानदार रहूंगा।”