KNEWS DESK – टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज अब अपने रिश्ते को खत्म करने की तैयारी में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने शादी के 14 साल बाद आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। जय और माही की शादी साल 2011 में हुई थी, और तब से ये जोड़ी टीवी इंडस्ट्री के ‘पावर कपल’ के नाम से जानी जाती रही है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों और फैमिली के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते थे।
तलाक की खबरों पर अब तक चुप्पी
सूत्रों के अनुसार, जय और माही के बीच बीते कुछ महीनों से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। जुलाई-अगस्त 2025 में भी उनके तलाक की खबरें सामने आई थीं, लेकिन उस वक्त कपल ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था। अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कोर्ट में अर्जी दाखिल करने के बाद से दोनों अलग रह रहे हैं। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी तलाक को लेकर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है।
https://www.instagram.com/p/C6N90N6hABe/
बच्चों की कस्टडी पर लिया गया फैसला
रिपोर्ट के मुताबिक, जय और माही ने अपने तीनों बच्चों की कस्टडी को लेकर भी आपसी सहमति से फैसला कर लिया है। माही और जय तीन बच्चों के माता-पिता हैं—जिनमें दो बच्चे, राजवीर और खुशी, को उन्होंने साल 2017 में अपने केयरटेकर से गोद लिया था। इसके बाद 2019 में माही ने बेटी तारा को जन्म दिया। तारा के आने के बाद यह परिवार सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हो गया था।
जय भानुशाली और माही विज हमेशा से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे हैं। दोनों अक्सर अपने बच्चों के साथ मजेदार रील्स और प्यारी फैमिली पोस्ट्स शेयर करते थे। फैन्स के लिए उनका अलग होना एक शॉकिंग खबर है, क्योंकि दोनों को हमेशा एक परफेक्ट फैमिली के रूप में देखा जाता था।