लखनऊः उत्तर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय में तड़के लगी आग, मरीजों को सुरक्षित निकाला गया, शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका

डिजिटल डेस्क- राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह उत्तर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक अस्पताल में आग लग गई। घटना सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, आलमबाग स्थित इस अस्पताल के भूतल पर बने सीसीटीवी और सर्वर रूम से अचानक धुआं उठने लगा, जिसके कुछ ही देर बाद पूरे परिसर में घना धुआं भर गया। आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने तत्काल फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची दमकल ने शुरू किया बचाव कार्य

सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। धुआं धीरे-धीरे क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) तक पहुंच गया, जिससे मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कई तीमारदार अपने मरीजों को लेकर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने तत्काल अस्पताल के अंदर फंसे सभी मरीजों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला।

समय रहते मरीजों को निकाला गया बाहर

फायर अफसर विवेक कुमार पटेल ने बताया कि “सुबह करीब 5:30 बजे हमें सूचना मिली कि उत्तर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय के भूतल में आग लगी है। हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।” उन्होंने बताया कि आग के कारण अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया था, लेकिन समय रहते सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, फायर विभाग और पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, आग मुख्य रूप से सर्वर रूम तक सीमित रही, जिससे बड़े नुकसान से बचाव हो गया। अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि आग लगने के समय क्रिटिकल वार्ड के सभी मरीजों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया और किसी को कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ। आग से उपकरणों को कुछ हद तक क्षति पहुंची है, लेकिन जनहानि नहीं हुई है।