डिजिटल डेस्क- बिहार के दरभंगा जिले से छठ पूजा की तैयारियों के बीच एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बहेड़ी थाना क्षेत्र के रजखा मखनाहा गांव में रविवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के करीब आधा दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों के मुताबिक, आग लगने के कुछ ही देर बाद एक गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे आग तेजी से फैल गई और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
पूजा करने की तैयारी में जुटे थे लोग
घटना छठ पूजा के खरना की रात हुई, जब अधिकांश लोग पूजा की तैयारियों में जुटे हुए थे। अचानक लपटें उठती देख गांव के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने बाल्टी और पाइप के सहारे आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों और सिलेंडर फटने की आवाज से लोग घबरा गए। थोड़ी ही देर में कई घर जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही काफी नुकसान हो चुका था।
कोई जनहानि नहीं
घटना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की। हालांकि, तब तक कई परिवारों के आशियाने राख में तब्दील हो चुके थे। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई। एक स्थानीय महिला ने बताया कि “सिलेंडर फटने की तेज आवाज सुनकर हम सब घर से बाहर भागे। जब तक कुछ समझ पाते, आग पूरे घर में फैल चुकी थी। हमने पानी डालने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कुछ भी नहीं बचा सके।”
सिलेंडर लीक के चलते लगी थी आग
ग्रामीण प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुट गई। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन शुरुआती जांच में गैस सिलेंडर लीक होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों की सहायता का आश्वासन दिया है।