सतीश शाह के निधन पर ऑनस्क्रीन बेटे सुमित राघवन हुए इमोशनल, वीडियो हुआ वायरल

KNEWS DESK – बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के निधन से सभी गहरे सदमे में हैं। उनके फैंस और करीबी दोस्त सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच उनके ऑनस्क्रीन बेटे सुमित राघवन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सतीश शाह के लिए भावुक होते नजर आए।

सुमित राघवन की भावुक श्रद्धांजलि

‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में सतीश शाह के बड़े बेटे साहिल साराभाई का किरदार निभा चुके सुमित राघवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया। वीडियो में सुमित बताते हैं कि सतीश शाह उनके लिए केवल ऑनस्क्रीन पिता ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी एक फैमिली मेंबर की तरह थे।

सुमित ने कहा, “साल 2004 में हमने यह शो किया था, जो 70 एपिसोड तक चला। शो भले ही उस वक्त ज्यादा सफल न रहा हो, लेकिन 21 साल बाद भी ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ लोगों के दिलों में जीवित है। इस शो का हर किरदार दर्शकों के दिलों में बस गया है, लेकिन सतीश शाह के किरदार इंद्रवदन साराभाई की जगह कोई नहीं ले सकता।”

https://www.instagram.com/reels/DQPF1CDjR1y/

ऑफस्क्रीन भी थी गहरी बॉन्डिंग

सुमित ने आगे बताया कि उनकी और सतीश शाह की ऑफस्क्रीन बॉन्डिंग भी बहुत खास थी। “हम जब भी बाहर मिलते थे तो एक-दूसरे को किरदार के नाम से ही बुलाते थे। मैं उन्हें पापा ही कहता था। साराभाई के सभी फैंस अपनी संवेदनाएं भेज रहे हैं और मैं इस परिवार का बड़ा बेटा होने के नाते उनकी सभी संवेदनाएं स्वीकार करता हूं। अलविदा पापा, उस पार फिर मिलेंगे। आप हमेशा याद आएंगे।”

सीरियल के यादगार किरदार

‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के सभी किरदार आज भी दर्शकों के फेवरेट हैं। सुमित राघवन के अलावा सतीश शाह, रत्ना पाठक शाह, रूपाली गांगुली, राजेश कुमार, देवेन भोजानी और वैभवी उपाध्याय मुख्य भूमिका में थे। यह सीरियल हास्य और पारिवारिक ड्रामा के लिए हमेशा याद किया जाएगा।