KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों अपने ड्रामे और चौंकाने वाले ट्विस्ट्स की वजह से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। वीकेंड का वार में सलमान खान ने जहां तान्या मित्तल का साथ देते हुए घरवालों की जमकर क्लास लगाई, वहीं सोशल मीडिया पर अब डबल एविक्शन और नए नॉमिनेशन लिस्ट को लेकर जबरदस्त हलचल मची हुई है।
बिग बॉस ने खेला बड़ा दांव
फैन पेज ‘बीबी तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते बिग बॉस ने नॉमिनेशन के दौरान ऐसा गेम खेला कि घरवालों के होश उड़ गए। शो में इस बार अशनूर कौर और अभिषेक बजाज नॉमिनेशन से पहले आपस में नामों पर चर्चा करते नजर आए, जो कि शो का सबसे बड़ा रूल ब्रेक माना जाता है।
इस गलती को देखकर बिग बॉस ने कैप्टन मृदुल तिवारी को मौका दिया कि वो दोनों पर सज़ा तय करें। लेकिन मृदुल ने दोनों को माफ कर दिया। इसके बाद बिग बॉस ने गेम पलटते हुए मृदुल, अशनूर और अभिषेक — तीनों को नॉमिनेशन से सुरक्षित कर दिया और बाकी सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया।
कौन-कौन हैं नॉमिनेशन में?
अब घर से बेघर होने के लिए प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, नेहल चुडासमा और बसीर अली नॉमिनेशन में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो में डबल एविक्शन देखने को मिलेगा।
सूत्रों के मुताबिक, नेहल चुडासमा और बसीर अली का बिग बॉस हाउस से पत्ता कटने वाला है। हालांकि ट्विस्ट यह है कि बसीर को पूरी तरह बाहर नहीं किया जाएगा, बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा जा सकता है, जहां से वो घरवालों की हर हरकत पर नज़र रखेंगे।