सतीश शाह ने पत्नी के लिए कराया था किडनी ट्रांसप्लांट, मौत से कुछ घंटे पहले सचिन पिलगांवकर को भेजा था आखिरी मैसेज

KNEWS DESK – ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ फेम सतीश शाह के निधन की खबर ने पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है। अपने शानदार अभिनय और सादगी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले सतीश शाह को उनके दोस्त और फैंस भावुक होकर याद कर रहे हैं। एक्टर राकेश बेदी के बाद अब उनके करीबी दोस्त और अभिनेता सचिन पिलगांवकर ने भी सतीश शाह से जुड़ी कई पुरानी यादें साझा की हैं।

‘गम्मत जमात’ के सेट पर हुई थी मुलाकात

सचिन पिलगांवकर ने बताया कि उनकी और सतीश शाह की दोस्ती साल 1987 में आई मराठी फिल्म ‘गम्मत जमात’ के दौरान हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग के बाद दोनों के बीच गहरा रिश्ता बन गया। सचिन ने कहा, “हम दोनों ने साथ में बहुत कम काम किया, लेकिन रियल लाइफ में हम एक परिवार बन गए थे। सतीश और उनकी पत्नी मधु, हमारे हर जश्न का हिस्सा होते थे। हमारी कोई भी पार्टी या फंक्शन उनके बिना अधूरा लगता था।”

पत्नी मधु के लिए कराया था किडनी ट्रांसप्लांट

सचिन ने भावुक होकर बताया कि सतीश शाह अपनी पत्नी मधु से बेहद प्यार करते थे और उनका बहुत ख्याल रखते थे। उन्होंने बताया, “मधु को अल्जाइमर की समस्या है और सतीश ने सिर्फ उनकी देखभाल करने के लिए इसी साल किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था, ताकि वो ज्यादा समय तक मधु के साथ रह सकें। वो बेहद जिम्मेदार और प्यार करने वाले पति थे।”

आखिरी बार भेजा था मैसेज

सचिन ने आगे बताया कि सतीश शाह किडनी ट्रांसप्लांट के बाद डायलिसिस पर थे, लेकिन उनकी तबीयत स्थिर थी। उन्होंने बताया, “वो अक्सर मुझे मैसेज किया करते थे। 25 अक्टूबर दोपहर 12:56 बजे भी उन्होंने मुझे मैसेज भेजा था। उस वक्त वो बिल्कुल ठीक थे, इसलिए उनके जाने की खबर सुनकर मैं हैरान रह गया। यकीन नहीं होता कि अब वो हमारे बीच नहीं हैं।”