डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार जोर पकड़ चुका है और इसी बीच मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी एवं बाहुबली नेता अनंत सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में चुनावी सभा के दौरान अनंत सिंह जिस मंच पर खड़े थे, वह अचानक टूट जाता है और नेता समेत उनके समर्थक धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और अनंत सिंह पूरी तरह सुरक्षित हैं।
मंच पर भारी समर्थकों की मौजूदगी बनी हादसे की वजह
जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार को मोकामा के पूर्वी इलाके के रामपुर-डूमरा गांव की है, जहां अनंत सिंह का “तूफान संपर्क अभियान” चल रहा था। स्थानीय ग्रामीणों और समर्थकों ने उनके लिए एक अस्थायी छोटा मंच तैयार किया था। जैसे ही अनंत सिंह गांव पहुंचे, समर्थकों ने उनसे मंच से जनता को संबोधित करने का आग्रह किया। मंच छोटा था, लेकिन भारी भीड़ और उत्साह के चलते कई समर्थक भी उनके साथ मंच पर चढ़ गए। इसी दौरान मंच का संतुलन बिगड़ा और वह अचानक टूट गया।
“अनंत बाबू जिंदाबाद” के नारे के बीच टूटा मंच
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंच पर मौजूद एक समर्थक ने माइक थामकर भाषण देना शुरू किया। वह लगातार जेडीयू जिंदाबाद, नीतीश कुमार जिंदाबाद और “अनंत बाबू जिंदाबाद” के नारे लगा रहा था। जैसे ही समर्थकों का उत्साह चरम पर पहुंचा, मंच भार सहन नहीं कर पाया और धड़ाम से नीचे गिर गया। अचानक हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई।
लोगों ने तुरंत संभाला हालात
मंच टूटने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने अनंत सिंह और अन्य को तुरंत उठाया और बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। कुछ लोगों को हल्की खरोंचें जरूर आईं, लेकिन अनंत सिंह पूरी तरह सुरक्षित रहे। मंच टूटने के बाद भी उन्होंने मुस्कुराते हुए भीड़ का अभिवादन किया, जिसके बाद समर्थकों ने “अनंत बाबू जिंदाबाद” के नारे फिर से गूंजा दिए।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें देखा जा सकता है कि मंच टूटने के बाद भी अनंत सिंह शांत भाव से स्थिति को संभालते नजर आते हैं। वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं — कुछ इसे “अनंत बाबू की लोकप्रियता का वजन” बता रहे हैं, तो कुछ मंच निर्माण में लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।