KNEWS DESK – भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज की, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली की नाबाद साझेदारी ने सबका दिल जीत लिया। टीम इंडिया ने 237 रनों के लक्ष्य को केवल 69 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस दौरान रोहित ने 121 रन और विराट ने 74 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों की ये पारियां न केवल जीत की वजह बनीं बल्कि कई क्रिकेट रिकॉर्ड्स को भी ध्वस्त कर गईं।
1. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9वां वनडे शतक जड़ा, जिससे वह सचिन तेंदुलकर के बराबर आ गए। वहीं विराट कोहली इस मामले में 8 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
2. इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक
रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 45वीं सेंचुरी बनाई और सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच गए। इस मामले में सबसे आगे डेविड वॉर्नर (49 शतक) हैं।
3. 100+ रनों की पार्टनरशिप
विराट और रोहित ने ODI क्रिकेट में 19वीं 100+ पार्टनरशिप की। अब यह जोड़ी सिर्फ सौरव गांगुली-सचिन तेंदुलकर (26) और तिलकरत्ने दिलशान-कुमार संगाकारा (20) से पीछे है।
4. चेज करते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
विराट कोहली अब वनडे में चेज करते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यह उनकी 70वीं पारी रही, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 69 बार ऐसा किया था।
5. ODI में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने कुमार संगाकारा (14,234 रन) को पीछे छोड़ते हुए ODI में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। अब विराट के खाते में 14,255 रन हैं। केवल सचिन तेंदुलकर (18,426 रन) उनसे आगे हैं।
6. इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक
रोहित शर्मा अब टेस्ट, ODI और T20 में मिलाकर 50 शतक लगाने वाले केवल तीसरे भारतीय बन गए। उनसे पहले यह कारनामा केवल सचिन तेंदुलकर (100 शतक) और विराट कोहली (82 शतक) कर पाए थे।
7. एकसाथ सबसे ज्यादा मैच
रोहित और विराट ने एकसाथ 391 इंटरनेशनल मैच खेलकर राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। यह एक नई मिसाल है कि दोनों लंबे समय तक एक साथ खेलते हुए टीम को मजबूत कर रहे हैं।