निधन के बाद सतीश शाह की आखिरी पोस्ट वायरल, शम्मी कपूर को दी श्रद्धांजलि

KNEWS DESK – बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सतीश शाह (Satish Shah) का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन 25 अक्टूबर 2025 को उन्होंने अपनी जिंदगी की जंग हार गए।

सतीश शाह को ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’, ‘जाने भी दो यारो’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘फना’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था। उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और सहज अभिनय ने उन्हें टीवी और सिनेमा दर्शकों के बीच खास बनाया।

अंतिम पोस्ट में याद किया शम्मी कपूर

सतीश शाह के निधन के बाद उनकी अंतिम सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा का विषय बन गई है। 21 अक्टूबर को शम्मी कपूर की बर्थ एनीवर्सरी पर उन्होंने अपनी एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके साथ गोविंदा और शम्मी कपूर नजर आ रहे थे।

https://x.com/sats45/status/1981536679845646822

पोस्ट में सतीश ने लिखा था, “जन्मदिन मुबारक हो प्यार शम्मी जी। आप हमेशा मेरे आसपास ही रहते हैं।” यह तस्वीर साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘सैंडविच’ की है। इसमें सतीश ने चेलारमानी का किरदार निभाया था, जबकि शम्मी कपूर ने स्वामी त्रिलोकनंद की भूमिका निभाई थी।

कॉमेडी और टीवी में अमिट छाप

सतीश शाह को खासतौर पर टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवर्धन के रोल के लिए याद किया जाएगा। उनके Effortless अभिनय और कमाल की कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। वह ऐसे कलाकार थे, जिनकी हंसी और प्रस्तुति हमेशा लोगों के साथ रहेगी।