विधायक सज्जाद गनी लोन ने NC और बीजेपी पर राज्यसभा चुनाव में मिलीभगत का आरोप लगाया

डिजिटल डेस्क- पीपल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन और हंदवाड़ा के विधायक सज्जाद गनी लोन ने शनिवार को राज्यसभा चुनावों को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। लोन ने कहा कि NC ने राज्यसभा चुनावों में बीजेपी को 7 विधायक “गिफ्ट” किए। उनका दावा है कि इस क्रॉस-वोटिंग से चौथे उम्मीदवार को फायदा नहीं हुआ, लेकिन यह पूरी प्रक्रिया “फिक्स्ड मैच” थी। सज्जाद गनी लोन ने कहा, “यह वही पार्टी है जो दूसरों पर बीजेपी के साथ होने का आरोप लगाती थी, और आज वे खुद बीजेपी की गोद में बैठे हैं। NC ने अपने सात सदस्यों के जरिए सीधे वोट बीजेपी को दे दिए।” उन्होंने आरोप लगाया कि NC की इस कार्रवाई ने उनकी विपक्षी भूमिका की पोल खोल दी है और अब बीजेपी की पसंदीदा पार्टी जम्मू-कश्मीर में राज कर रही है।

उमर अब्दुल्ला की भी आलोचना की

लोन ने NC के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जानबूझकर हारने वाली राज्यसभा सीट दी गई, जबकि राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते उसे प्रमुखता मिलनी चाहिए थी। लोन ने यह भी आरोप लगाया कि NC के पूर्व राज्यसभा सदस्य दिल्ली में कुछ भी हासिल नहीं कर पाए और वहां केवल व्यक्तिगत लाभ के लिए गए थे।

आर्टिकल 370 पर भी बोले विधायक लोन

इसके अलावा लोन ने आर्टिकल 370 के हटाए जाने पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 से पहले दिल्ली और NC नेताओं के बीच रात में हुई बैठकों में कई बार जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ धोखा हुआ। उन्होंने जनता से अपील की कि वे राजनीतिक धोकाधड़ी और छल को समझें और जागरूक रहें। सज्जाद गनी लोन ने कहा, “मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि मैंने वोट नहीं दिया, वरना आज सारी उंगलियां मुझ पर उठती।” उन्होंने जनता को चेतावनी देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों की चालाकियों को पहचानना जरूरी है।