KNEWS DESK – सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ हमेशा विवाद और ड्रामा से भरपूर रहता है। इस हफ्ते भी कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला। विशेष रूप से तान्या मित्तल और नीलम गिरी के बीच बढ़ते तनाव ने वीकेंड का वार और रोमांचक बना दिया। नीलम गिरी तान्या और फरहाना भट्ट के साथ बातचीत देखकर इतनी नाराज हो गईं कि उन्होंने घरवालों के सामने तान्या की दोस्ती पर सवाल उठा दिया।
सलमान खान ने नीलम गिरी को लिया आड़े हाथों
वीकेंड का वार पर सलमान खान ने इस मामले पर कटाक्ष किया और नीलम गिरी को समझाया। उन्होंने कहा, “दोस्त दोस्त न रहा, प्यार प्यार न रहा।” सलमान खान की बातें सुनकर गौरव खन्ना, नेहल चुडासमा और अन्य कंटेस्टेंट्स हंस पड़े। सलमान ने नीलम से कहा, “सब लोग आपकी और तान्या की लड़ाई में अपनी रोटियां सेंक रहे थे। पता है ऐसा क्यों हो रहा था? क्योंकि रोटियां सेंकने के लिए चूल्हा जो था, वो आपने ही जलाया था।” नीलम को फटकारने के बाद सलमान ने फरहाना भट्ट को भी चेतावनी दी।
https://www.instagram.com/p/DQOImUXE2dT/?
फरहाना भट्ट को लाइन क्रॉस न करने की सलाह
सलमान खान ने फरहाना भट्ट की गेमिंग स्ट्रेटेजी पर टिप्पणी करते हुए कहा, “इनका अहम टैलेंट है लोगों को पोक करना। ‘नाचने वाली…’ ये जो बम डाला है ना आपने, अभी भी आप हंस रही हैं। फरहाना भट्ट लाइन क्रॉस मत करना।”
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने नेहल चुडासमा, बसीर अली और अमाल मलिक को भी क्लास लगाई। इसके अलावा उन्होंने मृदुल तिवारी की पोल खोलने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस हफ्ते के एपिसोड को और भी रोमांचक बनाने के लिए, ‘बिग बॉस 19’ में डबल एविक्शन की खबर सामने आई है। यानी घर से इस बार दो कंटेस्टेंट्स बेघर होंगे, जिससे खेल के समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं।