KNEWS DESK – भारत की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV Hyundai Venue अब अपने नए अवतार में आने के लिए तैयार है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट 4 नवंबर 2025 तय की है. हाल ही में सामने आई अनडिसगाइज्ड स्पाई शॉट्स से साफ हो गया है कि नया Venue पहले से कहीं ज्यादा मॉडर्न, प्रीमियम और टेक्नोलॉजिकल एडवांस्ड होगा. आइए जानते हैं इसके सभी बड़े बदलावों के बारे में विस्तार से|
फ्रंट डिज़ाइन
नए Hyundai Venue का फ्रंट पूरी तरह बदल दिया गया है. इसमें अब चौड़ा रेक्टेंगुलर ग्रिल दिया गया है, जिसमें मोटी हॉरिजॉन्टल स्लैट्स हैं. LED DRL अब स्लिम फुल-विड्थ लाइट बार के रूप में नजर आते हैं, जो C-शेप डिजाइन के साथ हेडलाइट्स से जुड़ते हैं. बम्पर को भी नया और ज्यादा मस्कुलर लुक दिया गया है, जिसमें सिल्वर स्किड प्लेट इसे SUV जैसा दमदार अपील देती है|
पुराने Venue का फ्रंट डिजाइन छोटा और सॉफ्ट लुक वाला था, लेकिन अब नया मॉडल कहीं ज्यादा शार्प और अर्बन स्टाइल लिए हुए है.
साइड प्रोफाइल
2025 Venue का साइड प्रोफाइल अब और ज्यादा स्कल्प्टेड और बोल्ड दिखता है. बॉडी पैनल्स पर नई शार्प लाइन्स दी गई हैं जो दरवाजों से व्हील आर्च तक जाती हैं. व्हील आर्च अब स्क्वायर शेप में हैं, और नए 5-स्पोक एलॉय व्हील्स SUV को एक डायनामिक लुक देते हैं. C-पिलर में नया डिजाइन और सिल्वर इनसर्ट देखने को मिलेगा, जिससे गाड़ी का साइड व्यू और भी प्रीमियम बन गया है.
रियर डिज़ाइन
नए Venue के रियर में अब स्लिम LED टेललाइट्स दी गई हैं, जो एक ग्लॉसी ब्लैक पैनल से जुड़ी हैं. ‘Venue’ का लेटरिंग अब और ज्यादा प्रॉमिनेंट है, जबकि नीचे सिल्वर स्किड प्लेट SUV के रफ-टफ लुक को पूरा करती है. यह डिजाइन अब Hyundai की Creta, Alcazar और Exter जैसी कारों की स्टाइलिंग से मेल खाता है.
इंटीरियर: नया लेयरड डैशबोर्ड और डुअल कनेक्टेड डिस्प्ले
स्पाई शॉट्स से पता चला है कि 2025 Venue का केबिन पूरी तरह नई डिजाइन लैंग्वेज में तैयार किया गया है. इसमें Creta की तरह लेयरड डैशबोर्ड, दो बड़े 12.3-इंच कनेक्टेड डिस्प्ले (एक ड्राइवर के लिए, दूसरा इन्फोटेनमेंट के लिए) मिलेंगे. नई स्टीयरिंग व्हील, नीचे शिफ्ट किए गए सेंट्रल AC वेंट्स और अपडेटेड कंट्रोल्स इसे और प्रीमियम फील देते हैं. पुराने Venue की तुलना में अब इसका इंटीरियर ज्यादा टेक-सैवी और लक्ज़री लगता है.
फीचर्स और सेफ्टी: फुली लोडेड SUV
2025 Venue में फीचर्स की लंबी लिस्ट होगी|
- डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले सिस्टम
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
- डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
- 8-स्पीकर Bose साउंड सिस्टम
- पैनोरमिक सनरूफ
- वायरलेस चार्जिंग, कीलेस एंट्री, क्रूज़ कंट्रोल
- 4-वे पावर ड्राइवर सीट, एंबिएंट लाइटिंग
सुरक्षा के लिए:
- लेवल 2 ADAS
- 360° कैमरा
- फ्रंट पार्किंग सेंसर्स
- 6 एयरबैग्स
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
इंजन और ट्रांसमिशन
नई Venue में वही इंजन विकल्प जारी रहेंगे| 1.2L पेट्रोल – 83 PS, 114 Nm, 5-स्पीड MT, 1.0L टर्बो पेट्रोल – 120 PS, 172 Nm, 6-स्पीड MT / 7-स्पीड DCT और 1.5L डीजल – 116 PS, 250 Nm, 6-स्पीड MT / 6-स्पीड AT होगी| डीजल इंजन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जाएगा, जैसा कि Kia Sonet में मिलता है|
लॉन्च डेट और कीमत
2025 Hyundai Venue भारत में 4 नवंबर 2025 को लॉन्च होगी. कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है| यानी लगभग ₹7.5 लाख से ₹13 लाख (ex-showroom) के बीच होगी|