डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बारा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर पांच वर्षीय मासूम आयुष सोनकर की गला दबाकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने बच्चे की हत्या सिर्फ इसलिए की क्योंकि वह अपने पड़ोसी की पत्नी से अवैध संबंध बनाना चाहता था। बच्चे के गायब होने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने उसका शव पांडु नदी से बरामद किया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है। घटना बारा इलाके की है, जहां मक्खन सोनकर अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे उनका छोटा बेटा आयुष (5 वर्ष) अचानक घर से लापता हो गया। परिजनों ने पहले आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
सीसीटीवी फुटेज में बच्चे को ले जाते दिखा आरोपी
पुलिस ने जांच शुरू की और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें पड़ोसी शिवम सक्सेना को बच्चे को अपने साथ ले जाते हुए देखा गया। फुटेज के आधार पर जब पुलिस ने तलाशी तेज की, तो कुछ ही घंटों में पांडु नदी के किनारे बच्चे का शव मिला। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई थी और बाद में शव को नदी में फेंक दिया गया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी शिवम की नजर आयुष की मां ममता पर थी। इस बात को लेकर पहले भी दोनों परिवारों में झगड़ा हो चुका था।
क्या कहा पुलिस ने ?
डीसीपी डी.एन. चौधरी ने बताया कि आरोपी ने अपनी नापाक मंशा पूरी न होते देख मासूम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसने बच्चे को चॉकलेट दिलाने के बहाने घर से बाहर बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी। मासूम की मौसी रेखा ने बताया, “मेरी बहन ममता बच्चों को ऊपर ले जा रही थी, तभी शिवम आया और बोला कि आयुष को चॉकलेट दिलाने ले जा रहा हूं। इसके बाद वह कभी वापस नहीं लौटा।”