डिजिटल डेस्क- आगरा में शुक्रवार रात एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर को झकझोर दिया। केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर तेज रफ्तार कार ने लगभग 150 मीटर तक 7 लोगों को कुचल दिया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में एक डिलीवरी ब्वॉय, दो दोस्त, एक महिला और एक राहगीर शामिल हैं। हादसे के बाद लोगों ने जबरदस्त हंगामा किया और पुलिस को हालात काबू में लाने में तीन घंटे से ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी।
आरोपी कार चालक गिरफ्तार
घटना न्यू आगरा थाना क्षेत्र के केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड की है। पुलिस के अनुसार, कार चालक का नाम अंशुल गुप्ता है और कार उसी के नाम से पंजीकृत है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मृतकों की पहचान बबली (42), भानु प्रताप (28), कमल (23), कृष्णा (20) और बंटेश (50) के रूप में हुई है।
पुलिस चेकिंग देखते ही बढ़ाई कार की स्पीड
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नगला बूढ़ी निवासी प्रेमचंद के घर के बाहर लोग टेंट में बैठे थे, तभी रात करीब 8:30 बजे 100 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से आ रही कार ने तांडव मचा दिया। सबसे पहले कार ने रिसॉर्ट के सामने ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाले भानु प्रताप मिश्रा को रौंदा, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस चेकिंग देखकर ड्राइवर ने स्पीड और बढ़ा दी, जिससे सड़क किनारे बैठे बबली और उनके बेटे गोलू, साथ ही कमल और कृष्णा उसकी चपेट में आ गए। कुछ ही मीटर आगे कार ने राहगीर बंटेश को भी कुचल दिया।
डिवाइडर से टकराकर तीन बार पलटी कार
हादसे के बाद भी कार नहीं रुकी और करीब 100 मीटर आगे डिवाइडर से टकराकर तीन बार पलट गई। पलटी हुई कार घर के बाहर बैठे लोगों पर जा गिरी, जिसमें राहुल और वीरेंद्र दब गए, जबकि देवेंद्र और जतिन कार के साइलेंसर से झुलस गए। घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
गुस्साई भीड़ ने चालक को जमकर पीटा, पुलिस ने पहुंचकर भीड़ से बचाया
हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने कार ड्राइवर को पकड़कर पीटा। हालांकि पुलिस ने किसी तरह उसे भीड़ से बचाकर हिरासत में लिया। भीड़ ने मौके पर नारेबाजी की और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की। सूचना पर एडीसीपी आदित्य कुमार और एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।