युजवेंद्र चहल ने एक्स वाइफ धनश्री वर्मा पर कसा तंज, 4 करोड़ की एलिमनी पर किया रिएक्ट

KNEWS DESK – भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है। दोनों का तलाक विवादों के बीच हुआ और इसके बाद कई अफवाहें भी सामने आईं। तलाक के बाद यह खबर खूब वायरल हुई कि धनश्री वर्मा ने 4 करोड़ रुपये की एलिमनी ली थी। अब युजवेंद्र ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए दी है, जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है।

हाल ही में युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिल्ली हाई कोर्ट के एक फैसले का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इस फैसले में लिखा था कि “फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट महिलाएं अपने पति से एलिमनी की मांग नहीं कर सकतीं।” इस पोस्ट के साथ चहल ने लिखा, “मां कसम खाओ कि इस फैसले से नहीं पलटोगे।” उनकी इस पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि युजवेंद्र ने इसे अपने एक्स वाइफ धनश्री वर्मा पर तंज के तौर पर पोस्ट किया है।

4 करोड़ की एलिमनी की थी चर्चा

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। शादी के पांच साल पूरे होने तक दोनों अलग होने की खबरें लगातार सामने आती रहीं। मार्च 2025 में दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया। तलाक के बाद चर्चा रही कि धनश्री वर्मा ने अलग होने के लिए 4 करोड़ रुपये की एलिमनी ली थी।

धनश्री वर्मा ने लगाए थे युजवेंद्र पर आरोप

इसके अलावा दोनों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली थी। धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र पर धोखा देने और व्यक्तिगत मामलों में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में भी खुलकर अपनी बातें रखी। उनके मुताबिक, शादी के केवल दो महीने बाद ही युजवेंद्र ने उन्हें धोखा दिया। वहीं, युजवेंद्र चहल ने इन सभी आरोपों को झूठा करार दिया था।