भारत में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप से पाकिस्तान ने लिया नाम वापस, FIH ने की पुष्टि

KNEWS DESK – भारत और पाकिस्तान के बीच जारी राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव अब खेलों पर भी गहराता जा रहा है. क्रिकेट के बाद अब हॉकी में भी इसका असर देखने को मिला है. पाकिस्तान ने भारत में होने वाले FIH जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है. यह टूर्नामेंट 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक तमिलनाडु के चेन्नई और मदुरई में खेला जाना है.

FIH का बयान: पाकिस्तान ने खुद हटाया नाम

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने 24 अक्टूबर को एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की पुष्टि की कि पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) ने टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का फैसला किया है. पाकिस्तान ने क्वालिफाई करने के बावजूद टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने की सूचना दी है.

FIH के मुताबिक, पाकिस्तान की टीम को पहले ग्रुप B में भारत, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ रखा गया था. लेकिन अब पाकिस्तान के हटने से ग्रुप में एक खाली जगह बन गई है, जिसके लिए जल्द ही किसी अन्य टीम की घोषणा की जाएगी.

हॉकी इंडिया ने कहा— हमें कोई आधिकारिक सूचना नहीं

इस मामले पर हॉकी इंडिया ने फिलहाल किसी भी तरह की पुष्टि से इनकार किया है. महासचिव भोलानाथ सिंह ने PTI से कहा, “हमें अब तक FIH की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. डेढ़ महीने पहले हमारी पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत हुई थी, तब उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने की पुष्टि की थी.”

भोलानाथ सिंह ने कहा कि हॉकी इंडिया का फोकस सिर्फ टूर्नामेंट के सफल आयोजन और भारतीय टीम के प्रदर्शन पर है. “हमारा लक्ष्य भारत को चैंपियन बनाना है,” उन्होंने कहा.

PHF बोला— भारत नहीं जाएंगे, चाहते थे न्यूट्रल वेन्यू

वहीं, पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने FIH से अनुरोध किया था कि उनके मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएं, लेकिन FIH ने इसे अस्वीकार कर दिया. अधिकारी ने कहा, “हम टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहते थे, लेकिन मौजूदा हालात में टीम को भारत भेजना मुश्किल था.”

यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने किसी हॉकी टूर्नामेंट से नाम वापस लिया हो. इससे पहले अगस्त-सितंबर 2025 में भारत में हुए मेंस हॉकी एशिया कप से भी पाकिस्तान ने अंतिम समय में हटने का फैसला किया था. तब भी वजह भारत के साथ जारी सीमा तनाव को बताया गया था.

खेलों में बढ़ता राजनीतिक असर

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में आई तल्खी अब लगातार खेलों में दिख रही है. क्रिकेट में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज पिछले कई वर्षों से बंद है. एशिया कप और विश्व कप जैसे टूर्नामेंटों में भी दोनों के बीच कई बार विवाद देखने को मिले हैं. अब हॉकी में भी यही सिलसिला जारी है, जिससे खेल भावना को गहरा झटका लगा है.