जूनियर NTR ने ‘ड्रैगन’ पर लगाई ब्रेक, फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिर से होगा काम

KNEWS DESK – साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR अपनी आने वाली फिल्म ‘ड्रैगन’ को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते। इसका कारण उनका पिछला अनुभव है—‘वॉर 2’ का फ्लॉप होना, जिसके बाद उन्होंने हर प्रोजेक्ट पर अधिक सोच-समझकर कदम उठाने का निर्णय लिया है।

हाल ही में खबरें आई हैं कि जूनियर NTR ने ‘ड्रैगन’ की शूटिंग पर ब्रेक लगाने का फैसला किया है और फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील से कहानी और स्क्रिप्ट पर दोबारा काम करने को कहा है। यह निर्णय अभिनेता द्वारा अब तक शूट किए गए फुटेज की समीक्षा के बाद लिया गया। सूत्रों के अनुसार, NTR को शूट किए गए सीन्स पूरी तरह पसंद नहीं आए, लेकिन उन्हें विश्वास है कि कंटेंट को और बेहतर बनाया जा सकता है।

क्यों लिया गया ब्रेक?

सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर NTR ‘ड्रैगन’ की क्वालिटी को लेकर बेहद सजग हैं। एक सूत्र ने कहा, “एनटीआर चाहते हैं कि ड्रैगन किसी भी कीमत पर सफल हो। वह इसे बेहतरीन बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार हैं।”

फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने अब तक जो शूट किया है, उससे अभिनेता पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। हालांकि NTR का मानना है कि स्क्रिप्ट पर दोबारा काम करने से फिल्म एक नए स्तर पर पहुंच सकती है।

स्क्रिप्ट और शेड्यूल में बदलाव

फिल्म के पहले से शूट किए गए कुछ हिस्सों को दोबारा फिल्माने पर भी विचार किया जा रहा है। इस बदलाव के कारण ‘ड्रैगन’ की रिलीज़ अब मूल योजना से अधिक समय लेगी।

‘ड्रैगन’ को पहले से ही दर्शकों द्वारा बेहद उत्सुकता से देखा जा रहा है क्योंकि इसमें जूनियर NTR और केजीएफ तथा सालार के ब्लॉकबस्टर निर्देशक प्रशांत नील पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि प्रशांत नील जूनियर NTR की इच्छानुसार सभी बदलाव करने के लिए तैयार होंगे या नहीं।