KNEWS DESK – OnePlus अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी 27 अक्टूबर को चीन में इसे पेश करेगी और नवंबर में ग्लोबली उपलब्ध होगा। यह फोन OnePlus 13 का अपग्रेडेड वर्जन होगा, क्योंकि कंपनी ने चीनी विश्वास के कारण OnePlus 14 को स्किप कर दिया है।
डिजाइन और कलर
OnePlus 15 का डिजाइन पहले से ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश है। रियर पैनल पर स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो OnePlus 13 की याद दिलाता है। इस बार कंपनी ने नया Sandstorm कलर पेश किया है, जो इसे बाकी स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है।
बिल्ड क्वालिटी
फोन की बॉडी एयरोस्पेस-ग्रेड नैनो-सिरेमिक मेटल फ्रेम से बनी है, जो इसे मजबूत और हल्का बनाती है। साथ ही IP68 रेटिंग इसे पानी और धूल से सुरक्षित रखती है। OnePlus 15 में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो शानदार कलर और ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह OnePlus का पहला फोन है जिसमें 165Hz का रिफ्रेश रेट है, जिससे गेमिंग, स्क्रॉलिंग और मल्टीटास्किंग बेहद स्मूद होगी।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से पावर दी गई है। यह प्रोसेसर परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी दोनों में शानदार है।
कैमरा अपडेट
इस बार Hasselblad ब्रांडिंग नहीं होगी। इसके बजाय OnePlus ने अपना नया DetailMax (चीन में ‘Lumo’) कैमरा इंजन पेश किया है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के सभी लेंस 50MP के हैं और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 120fps तक सपोर्ट करती है।फोन में 7,300mAh Glacier बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलेगी और नए Glacier कूलिंग सिस्टम के साथ ओवरहीटिंग से बचाएगी।
गेमिंग और चार्जिंग
गेमर्स के लिए G2 नेटवर्क चिप और Touch Display Sync टेक्नोलॉजी भी मौजूद है। चार्जिंग के लिए 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन लगभग 211 ग्राम और मोटाई 8.1mm है, जिससे यह आरामदायक और बैलेंस्ड डिजाइन वाला लगता है।हालांकि कंपनी ने कीमत का खुलासा नहीं किया है, अनुमान है कि यह करीब 72,999 रुपये के आसपास हो सकती है।