पीएम मोदी का लालू परिवार पर तीखा हमला, बोले— ‘अब बिहार को लालटेन की जरूरत नहीं’

KNEWS DESK- बिहार में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि “इन लोगों ने बिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। ये हजारों करोड़ के घोटालों के मामलों में जमानत पर चल रहे हैं। इन्होंने तो जननायक की उपाधि तक चोरी कर ली, लेकिन बिहार की जनता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार विकास, सुशासन और जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “एनडीए का मतलब है सुशासन, जनता की सेवा और विकास। आपका जोश देखकर साफ है कि इस बार बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा।”

पीएम मोदी ने 2005 के बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि अक्टूबर 2005 में बिहार ने ‘जंगलराज’ से मुक्ति पाई थी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने सुशासन की शुरुआत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि “इसके बाद 10 साल तक कांग्रेस और राजद की सरकार ने बिहार को पीछे धकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। राजद वाले कांग्रेस को धमकाते थे कि अगर बिहार में विकास का कोई प्रोजेक्ट शुरू हुआ तो हम समर्थन वापस ले लेंगे। इन लोगों ने बिहार का विकास रोक दिया।”

मोदी ने नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार को कठिन दौर से बाहर निकाला। “आज बिहार का ऐसा कोई कोना नहीं है जहां विकास का काम न हो रहा हो। सड़कें, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य— हर क्षेत्र में परिवर्तन नजर आता है।”

सभा के दौरान पीएम मोदी ने लोगों से मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने के लिए कहा। जब पूरा मैदान रोशनी से जगमगा उठा, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “जब इतनी लाइटें हैं तो अब लालटेन की जरूरत है क्या? बिहार में अब लालटेन का जमाना खत्म हो गया है।”

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में सस्ता इंटरनेट उपलब्ध है— “एक कप चाय जितनी कीमत में एक जीबी डाटा मिलता है।” उन्होंने कहा कि बिहार के युवा अब डिजिटल माध्यमों से अच्छी कमाई कर रहे हैं। मिथिला क्षेत्र की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, “यह इलाका खेती, मछलीपालन और पशुपालन के लिए जाना जाता है। पहले बिहार को दूसरे राज्यों से मछली मंगवानी पड़ती थी, लेकिन आज बिहार खुद दूसरे राज्यों को मछली भेज रहा है।”

प्रधानमंत्री के इस भाषण के दौरान लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि बिहार का उज्ज्वल भविष्य केवल विकास की राजनीति से तय होगा, न कि लालटेन की रौशनी से।