ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

KNEWS DESK- भारत ने ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के ‘करो या मरो’ मुकाबले में न्यूजीलैंड को 53 रन (डकवर्थ-लुइस मेथड) से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम ने स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की मदद से यह बड़ी जीत हासिल की।

गुरुवार 23 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम पर बड़ा दबाव था। टीम इंडिया अपने पिछले तीनों मैच हार चुकी थी और यहां उसे जीत ही जीत की जरूरत थी। टीम ने इस दबाव को चुनौती में बदलते हुए लगातार हार का सिलसिला तोड़ा और टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गया। यह भारत का 2017 के वर्ल्ड कप के बाद पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश है।

भारत की पारी की सफलता की कुंजी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की 212 रन की साझेदारी रही। स्मृति मंधाना ने 95 गेंदों में 109 रन बनाकर शतक जड़ा, जबकि प्रतिका रावल ने 134 गेंदों में 122 रन बनाकर अपना पहला वर्ल्ड कप शतक पूरा किया। इसके बाद प्लेइंग 11 में वापसी करने वाली जेमिमा रॉड्रिग्स ने नाबाद 76 रन (55 गेंद) की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को 49 ओवर में 340 रन तक पहुंचाया।

भारत की पारी के बाद बारिश ने खेल में फेरबदल किया। लक्ष्य को डकवर्थ-लुइस मेथड से 44 ओवर में 325 रन कर दिया गया। न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में ही क्रांति गौड ने सूजी बेट्स को पवेलियन भेजा। 10वें और 12वें ओवर में रेणुका ने जॉर्जिया प्लिमर और कप्तान सोफी डिवाइन को बोल्ड कर कीवी टीम को बड़ा झटका दिया।

हालांकि कीवी टीम ने एमेलिया कर्र, ब्रूक हालीडे और इसाबेला गेज की पारियों से वापसी की कोशिश की, लेकिन 44 ओवर में 8 विकेट पर 271 रन ही बना सकी। भारत के लिए रेणुका और क्रांति ने 2-2 विकेट लिए, जबकि प्रतिका, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने 1-1 विकेट चटकाया।

टीम इंडिया का आखिरी लीग मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ है, जिसके परिणाम के बाद सेमीफाइनल में उसका सामना किस टीम से होगा, यह स्पष्ट होगा।