लकी अली ने लिया यू-टर्न! जावेद अख्तर पर तंज के बाद मांगी माफी, कहा – ‘अहंकार बदसूरत है’

KNEWS DESK – बॉलीवुड के मशहूर राइटर और गीतकार जावेद अख्तर हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसने फिर से विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में जावेद अख्तर ने पुराने फिल्मी सीन और समाजिक दृष्टिकोण पर अपनी राय दी थी, जिसे लेकर उन्हें लोगों ने आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

इस विवाद के बीच सिंगर लकी अली भी सुर्खियों में आ गए। उन्होंने जावेद अख्तर के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा था कि जावेद अख्तर की तरह मत बनो, वह कभी ओरिजिनल नहीं थे और बहुत गंदे हैं। लकी अली के इस तंज भरे कमेंट को देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान रह गए और आलोचनाओं का तूफान आ गया।

बाद में लकी अली ने माफी मांगी। उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मेरा मतलब यह था कि अहंकार बदसूरत है… यह मेरी ओर से एक गलत स्टेटमेंट था। राक्षसों की भी भावनाएं हो सकती हैं और अगर मैंने किसी की दुष्टता को ठेस पहुंचाई हो तो इसके लिए मैं माफी मांगता हूं।”

वायरल वीडियो में क्या कहा था जावेद अख्तर ने?

जावेद अख्तर के वीडियो में वह पुराने फिल्म ‘शोले’ के एक सीन का जिक्र करते नजर आए, जिसमें धर्मेंद्र शिव जी की मूर्ति के पीछे छिपकर कुछ कहते हैं और हेमा मालिनी सोचती हैं कि शिव जी उनसे बात कर रहे हैं। जावेद अख्तर ने बताया कि उनसे कभी पूछा गया था कि क्या आज भी ऐसा सीन संभव है, तो उन्होंने जवाब दिया कि “नहीं, अब ऐसा सीन मैं नहीं लिखूंगा।”

इसके साथ ही वीडियो में जावेद अख्तर ने एक विवादित कथन भी किया, जिसमें उन्होंने कहा, “मुसलमानों जैसे मत बनो, उन्हें अपने जैसा बनाओ। तुम मुसलमानों जैसे बन रहे हो यह एक त्रासदी है।”