KNEWS DESK- हफ्तों चली लंबी बातचीत और माथापच्ची के बाद आखिरकार बिहार महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है। कांग्रेस आलाकमान ने बुधवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पटना भेजा था, जिन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सभी दलों के बीच अंतिम समझौते पर मुहर लग गई।
सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा (CM फेस) बनाने पर सहमति जताई जा सकती है। इस फैसले की औपचारिक घोषणा आज पटना के होटल मौर्या में होने वाली संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जा सकती है। होटल परिसर को तेजस्वी यादव की बड़ी-बड़ी तस्वीरों और पोस्टरों से सजाया गया है, जिससे माहौल पहले से ही चुनावी हो चला है।
कांग्रेस, राजद और वामदलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कई दौर की बातचीत चली थी। अशोक गहलोत की मध्यस्थता के बाद सभी दलों ने आपसी मतभेद दूर कर लिए हैं। अब माना जा रहा है कि महागठबंधन अगले कुछ दिनों में अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगा।उधर, विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के उम्मीदवार गुरुवार को अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इस चरण में कुल 122 सीटों के लिए 1761 उम्मीदवारों ने 2681 सेटों में नामांकन दाखिल किए थे। मंगलवार देर रात तक हुई जांच में 578 नामांकन रद्द कर दिए गए हैं।