मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर सपा प्रवक्ता का पलटवार, कहा- इतिहास पढ़ें और सच्चाई जानें सीएम योगी

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही में दिए गए बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने सोमवार को तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को समय निकालकर इस देश का इतिहास पढ़ना चाहिए। सुनील सिंह साजन ने अपने बयान में जोर देकर कहा कि भारत को बनाने में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी समुदायों का खून-पसीना लगा है। साजन ने कहा, “आप इस्लामी राजनीति की बात कर रहे हैं, लेकिन आपको यह समझना होगा कि इस देश के निर्माण में हर समुदाय ने योगदान दिया है। आप धर्म को सबसे पहले लेकर आते हैं, लेकिन भगवान राम के नाम पर चंदा किसने चुराया? भगवान राम की जमीन पर घोटाला किसने किया? ये सवाल आप खुद से पूछिए।”

सीएम योगी धर्म के नाम पर दलित और पिछड़ों का आरक्षण छीन रहे हैं

सपा प्रवक्ता ने योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि “धर्म के नाम पर दलित और पिछड़ों का आरक्षण कौन छीन रहा है, उनका हक कौन खा रहा है, इसका एक ही नाम है योगी आदित्यनाथ।” उन्होंने आगे कहा कि जब तक मुख्यमंत्री इतिहास को सही तरीके से नहीं पढ़ेंगे, उन्हें वास्तविकता का पता नहीं चलेगा।

धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटना हानिकारक

सुनील सिंह साजन ने अपने बयान में यह भी कहा कि सत्ता में रहते हुए धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटना समाज के लिए हानिकारक है। उन्होंने चेतावनी दी कि इतिहास की सच्चाई को नकारने और झूठे बयानों के जरिए लोगों को गुमराह करने की प्रवृत्ति स्वीकार्य नहीं है।

सीएम योगी जनता की भावनाओं का करें सम्मान

सपा प्रवक्ता का यह बयान ऐसे समय आया है जब उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गई है। सुनील सिंह साजन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे अपने बयानबाजी में सावधानी बरतें और जनता की भावनाओं का सम्मान करें।