डिजिटल डेस्क- दिल्ली में इस साल छठ पूजा भव्य स्तर पर मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर त्योहार की तैयारियों को लेकर कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस बार छठ पर्व को दिवाली की तरह ही शानदार ढंग से आयोजित करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यमुना के पल्ला से लेकर कालिंदी कुंज तक 17 स्थानों पर मॉडल छठ घाट बनाए जा रहे हैं, जहां श्रद्धालु पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना कर सकेंगे।
कम से कम एक मॉडल छठ घाट हो रहा तैयार
रेखा गुप्ता ने कहा कि राजधानी के सभी जिलों में कम से कम एक मॉडल छठ घाट तैयार किया जा रहा है। यहां छठ व्रतियों के लिए स्वागत द्वार, रोशनी, सुरक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार छठ व्रतियों के लिए चाय-पानी, बैठने और मेडिकल सुविधाओं की विशेष व्यवस्था करेगी।
आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने पूर्व की आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्षों से यमुना घाट पर छठ पूजा होती रही है, लेकिन पिछली सरकार में इस पर रोक लगा दी गई थी। “हमारी सरकार ने इस रोक को हटाया है ताकि दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचलवासी अपनी परंपराओं को पूरी श्रद्धा से निभा सकें,” उन्होंने कहा।
1000 से ज्यादा आवेदन हुए प्राप्त
उन्होंने बताया कि इस बार दिल्ली में छठ पूजा के लिए 1000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि पिछली बार यह संख्या 929 थी। सभी पंजीकृत स्थलों पर सरकार की ओर से टेंट, बिजली, पानी और स्वच्छता जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “आपने देखा कि दिल्ली ने दिवाली कितनी भव्य तरीके से मनाई। अब छठ पूजा भी उसी स्तर की होगी।
छठ मनाने गए लोगों पर लगी धारा 188 को वापस लेगी सरकार
सीएम रेखा गुप्ता ने यह भी घोषणा की कि साल 2021 में यमुना पर छठ मनाने गए लोगों पर जो मामले धारा 188 के तहत दर्ज किए गए थे, उन्हें उनकी सरकार वापस लेगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय छठ व्रतियों के सम्मान और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए लिया गया है। वहीं, प्रदूषण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल दीपावली पर पटाखों की अनुमति देने के बावजूद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पहले की तुलना में काफी कम रहा। “पिछली सरकार के मुकाबले इस बार दिल्ली की हवा साफ रही है। हमने प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में ठोस कदम उठाए हैं और नतीजे सबके सामने हैं।