तेजस्वी यादव का दावा, बिहार में बदलाव तय, जीविका दीदियों और संविदाकर्मियों को स्थायी करने का किया वादा

शिव शंकर सविता- आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की मौजूदा डबल इंजन सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है। मौजूदा सरकार से लोग गुस्से में हैं और इस बार चुनाव में जनता भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी के खिलाफ मतदान करेगी। तेजस्वी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने सिर्फ उनकी पूर्व घोषणाओं की नकल कर जनता को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि “डबल इंजन की सरकार में न अपराध रुका है, न भ्रष्टाचार घटा है। युवा बेरोजगार हैं, लोग पलायन के लिए मजबूर हैं और संविदाकर्मी वर्षों से स्थायित्व की मांग कर रहे हैं।”

जीविका दीदीयों और संविदाकर्मियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं

इस दौरान तेजस्वी यादव ने जीविका दीदियों और संविदाकर्मियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो राज्य में कार्यरत सभी संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा, “हमारी सरकार जीविका दीदियों के साथ हुए अन्याय को खत्म करेगी। सभी जीविका CM (कम्युनिटी मोबिलाइज़र) दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा।”

जीविका दीदीयों का वेतन 30 हजार प्रतिमाह

तेजस्वी ने घोषणा की कि जीविका दीदियों का वेतन 30,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा। इसके अलावा, जीविका समूहों द्वारा लिए गए ऋणों पर ब्याज माफ किया जाएगा और अगले दो साल तक उन्हें ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हर जीविका दीदी को 2,000 रुपये मासिक भत्ता और 5 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि बिहार को अब “आर्थिक न्याय” की जरूरत है। उन्होंने अपनी दो योजनाओं BETI योजना और MAA योजना का उल्लेख किया। उन्होंने बताया, “BETI का मतलब है Benefit, Education, Training और Income यानी बेटियों के जन्म से लेकर उनकी आय अर्जन तक के लिए सरकार जिम्मेदार होगी। वहीं MAA योजना के तहत हर मां को मकान, अन्न और आमदनी की गारंटी दी जाएगी।”