केरल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ टला बड़ा हादसा, लैडिंग के दौरान धंसा हेलीपैड का हिस्सा, सभी सुरक्षित

डिजिटल डेस्क- भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू केरल के दौरे पर हैं, जहां उनके साथ बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पत्तनमतिट्टा के प्रमदम स्टेडियम में बने अस्थायी हेलीपैड पर जब वायुसेना का हेलिकॉप्टर लैंड हुआ तो उसका एक हिस्सा अचानक नीचे धंस गया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और अधिकारी तत्परता से सक्रिय हुए और हेलिकॉप्टर को सुरक्षित निकाल लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई और राष्ट्रपति मुर्मू पूरी तरह सुरक्षित हैं।

घटना का वीडियो आया सामने

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें हेलीपैड के धंसने के बाद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के कर्मियों को हेलिकॉप्टर को बाहर निकालते हुए धक्का लगाते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि हेलीपैड का निर्माण अस्थायी तौर पर किया गया था और मिट्टी की नमी के कारण सतह कमजोर पड़ गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत क्षेत्र को घेरकर हेलीपैड की दोबारा जांच शुरू कर दी है।

कई जिलों में दौरे के चलते पहुंची थीं केरल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार, 21 अक्टूबर को केरल पहुंचीं। अपने इस दौरे के दौरान वह राज्य के कई जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं। बुधवार को उनका सबरीमला मंदिर जाने का कार्यक्रम है, जबकि गुरुवार को वह तिरुवनंतपुरम राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति के.आर. नारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी। इसके अलावा, राष्ट्रपति वर्कला के शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु के महासमाधि शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगी। वह कोट्टायम जिले के पाला स्थित सेंट थॉमस कॉलेज के 75वें स्थापना वर्ष के समापन समारोह में भी शामिल होंगी। राष्ट्रपति मुर्मू का यह दौरा 24 अक्टूबर को एर्णाकुलम के सेंट टेरेसा कॉलेज में आयोजित शताब्दी समारोह में भाग लेने के बाद समाप्त होगा।