डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां काकोरी इलाके में एक 60 वर्षीय दलित बुजुर्ग रामपाल रावत के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। आरोप है कि आरोपी ने उन्हें पेशाब चाटने के लिए मजबूर किया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी स्वामी कांत उर्फ पम्मू को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है, जब रामपाल रावत शीतला माता मंदिर के पास पानी पी रहे थे। तभी आरोपी पम्मू वहां आया और उन पर मंदिर परिसर में पेशाब करने का आरोप लगाने लगा। रामपाल ने सफाई दी कि उन्होंने पेशाब नहीं किया, बल्कि पानी गिर गया था, लेकिन आरोपी ने उनकी बात नहीं मानी। उसने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और धमकाकर जमीन चाटने के लिए मजबूर किया।
बुजुर्ग है सांस का मरीज
रामपाल के पोते मुकेश कुमार ने बताया कि उनके दादाजी को सांस लेने में तकलीफ है और वे नियमित दवाइयां लेते हैं। घटना के समय उन्हें खांसी का दौरा पड़ा और अनजाने में थोड़ी पेशाब निकल गई। उसी समय पम्मू ने उन्हें अपमानित किया और धमकी दी। डर के कारण रामपाल ने उस जगह को चाटा और बाद में तालाब के पानी से साफ किया। परिवार को इस घटना की जानकारी अगले दिन सुबह हुई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
युवक के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
काकोरी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 351(3) (आपराधिक धमकी), और 352 (अपमानजनक व्यवहार) सहित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहराई से जांच जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने सफाई दी है कि उसने रामपाल को पेशाब चाटने के लिए नहीं कहा, बल्कि जमीन छूने के लिए कहा था। हालांकि, पुलिस दोनों पक्षों के बयान और सबूतों की जांच कर रही है।
घटना के बाद आया राजनीतिक भूचाल
इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में भी बवाल मचा दिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “किसी की भूल का अर्थ यह नहीं कि उसे अपमानजनक और अमानवीय सजा दी जाए। परिवर्तन ही परिवर्तन लाएगा।” वहीं, कांग्रेस ने इस घटना को “मानवता पर कलंक” बताते हुए कहा कि “यह भाजपा और आरएसएस की दलित विरोधी मानसिकता को उजागर करती है।”