डिजिटल डेस्क- मंगलवार रात मथुरा के वृंदावन-छटीकरा मार्ग के बीच बड़ा रेल हादसा हो गया। आगरा से दिल्ली की ओर जा रही एक कोयला लदी मालगाड़ी अचानक डिरेल हो गई, जिससे ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा रात करीब 8:30 बजे पिलर संख्या 1408 के पास हुआ। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रेलवे अधिकारियों और एनडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
12 से अधिक ट्रेनें प्रभावित
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हादसे के कारण आगरा-दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। अप, डाउन और तीसरी लाइन पर संचालन रोक दिया गया है। लगभग 12 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। चौथी लाइन से कुछ ट्रेनों को सावधानीपूर्वक गुजारा जा रहा है ताकि यात्रियों को ज्यादा असुविधा न हो। मौके पर रेलवे, आरपीएफ और एनडीआरएफ की कई टीमें राहत कार्य में जुटी हैं।
कपलिंग खुल जाने की वजह से हुआ हादसा
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मालगाड़ी की एक बोगी की कपलिंग खुल जाने के कारण यह हादसा हुआ। इससे ट्रेन के पीछे के डिब्बे असंतुलित होकर पलट गए। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कोयले से लदे 12 डिब्बे पलट जाने से तीसरी और चौथी लाइन पर कोयला बिखर गया है। इससे ट्रैक को साफ करने में काफी समय लग रहा है। रेलवे की मीडिया प्रभारी रागिनी सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही राहत दल घटनास्थल पर पहुंच गया। “मालगाड़ी के 12 डिब्बे डिरेल हुए हैं, सभी टीमों को मौके पर भेजा गया है। चौथी लाइन से ट्रेनों को गुजारा जा रहा है और जल्द ही अन्य ट्रैकों को भी दुरुस्त कर दिया जाएगा,” उन्होंने कहा।
इसी जगह पर एक साल पहले भी हुआ था हादसा
गौरतलब है कि इसी जगह पर लगभग एक साल पहले, 19 अक्टूबर 2024 को भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जब एक कोयला लदी मालगाड़ी के 10 डिब्बे पलट गए थे। उस समय हादसे की वजह ओएचई वायर टूटना बताई गई थी और रेल यातायात तीन दिन तक प्रभावित रहा था। अब फिर से उसी स्थान पर हादसा होने से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं —
मथुरा: 0565-2402008, 0565-2402009
आगरा कैंट: 0562-2460048, 0562-2460049
धौलपुर: 0564-2224726
टूंडला: 7392959711
इटावा: 7525001249