डिजिटल डेस्क- बिहार के गोपालगंज जिले में चाय बेचकर गुजारा करने वाले संतोष प्रसाद के घर से पुलिस ने करोड़ों रुपए, सोने-चांदी के गहने और बैंक डिटेल बरामद किए हैं। यह मामला थावे के कबिलासपुर पंचायत के अमेठी खुर्द गांव का है। गोपालगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां किसी घर में अवैध तरीके से करोड़ों रुपए रखे गए हैं। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में अमेठी खुर्द गांव में छापामारी की गई, जिसमें पुलिस ने चायवाले के घर से नोटों की ट्रंक, सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान जब्त किया। पुलिस के मुताबिक बरामद नकद की रकम 1 करोड़ 5 लाख 49 हजार 850 रुपए थी। इसके अलावा 344 ग्राम सोने के गहने, 1 किलो 750 ग्राम चांदी के गहने, 85 एटीएम कार्ड, 75 पासबुक, 28 चेकबुक, दो आधार कार्ड, एक पैनकार्ड, एक पासपोर्ट, दो वाहन आरसी, एक ड्राइविंग लाइसेंस, तीन मोबाइल, एक लैपटॉप और चार्जर भी मिले। छापामारी की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
बैंक कर्मचारियों की मदद से किया खेल
गोपालगंज पुलिस ने बताया कि चायवाले संतोष प्रसाद के बेटे अभिषेक कुमार और आदित्य कुमार लंबे समय से साइबर अपराध के नेटवर्क से जुड़े थे। बैंक कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर वे खातेदारों के डिटेल्स की खरीद-बिक्री करते थे। इन डिटेल्स को टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेल रहे अपराधियों को बेचा जाता था। इसके बदले में बैंक कर्मचारियों और अन्य सहयोगियों को मोटी रकम दी जाती थी।
आरोपियों के तार रांची और बंगलुरू से भी जुडे़ होने का अंदेशा
पुलिस ने यह भी बताया कि इन अपराधों के तार बंगलुरू और रांची तक जुड़े हुए हैं। ऑनलाइन सट्टेबाजों के लिए खातेदारों की जानकारी भेजी जाती थी, जिसके बदले में अभिषेक और आदित्य मोटी रकम लेते थे। दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं, आर्थिक अपराध इकाई और इनकम टैक्स विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।