KNEWS DESK – फेमस फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपने बेबाक और विवादित बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणियां सुर्खियां बटोरती हैं और इस बार मामला दिवाली से जुड़ा हुआ है।
हाल ही में वर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, “इन इंडिया ओनली वन डे इज दिवाली एंड इन गाजा, एवरी डे इज दिवाली ” इस ट्वीट में उन्होंने भारत में दिवाली के सिर्फ एक दिन मनाए जाने की तुलना गाजा में रोजाना होने वाले संघर्ष से की। इसके साथ उन्होंने आग लगने वाले इमोजी भी जोड़े।
लोगों ने किया जमकर विरोध
राम गोपाल वर्मा का यह ट्वीट तेजी से वायरल हुआ और इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हुई। कई यूजर्स ने लिखा कि दिवाली को किसी युद्ध या संघर्ष से जोड़ना बिल्कुल भी उचित नहीं है। एक यूजर ने लिखा, “क्या ही मतलब था तुलना का, यह बर्दाश्त करने लायक नहीं। दिवाली पर ऐसा पोस्ट देखना बेहद शॉकिंग है।” दूसरे यूजर्स ने अनुराग कश्यप को भी टैग कर पूछा कि राम गोपाल वर्मा के बीच-बीच में ऐसे बयान क्यों आते रहते हैं।
https://x.com/RGVzoomin/status/1980278432765521946
ट्वीट को मिले 2.3 मिलियन व्यूज
खबर लिखे जाने तक यह पोस्ट 2.3 मिलियन व्यूज तक पहुंच चुकी थी और हजारों लोग कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया दे चुके थे। लोगों का कहना है कि भारत में त्योहार को खुशी और सामाजिक मिलन के रूप में मनाया जाता है, जबकि गाजा के हालात को दिवाली से जोड़ना अनुचित है।
राम गोपाल वर्मा पहले भी कई विवादित ट्वीट कर चुके हैं, जिन पर सोशल मीडिया पर काफी बहस और ट्रोलिंग हुई थी। इस बार भी उनके दिवाली पोस्ट ने मीडिया और दर्शकों का ध्यान खींच लिया है।