KNEWS DESK- राजधानी लखनऊ में मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रिजर्व पुलिस लाइन्स में हुआ, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं भाग लेकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि “अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी उत्तर प्रदेश पुलिस बल के सदस्यों ने अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखते हुए अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सामाजिक सद्भाव स्थापित करने में सराहनीय भूमिका निभाई है।”
उन्होंने कहा कि यह दिन उन वीर सपूतों की स्मृति का प्रतीक है, जिन्होंने देश और समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। योगी ने पुलिस बल के समर्पण को पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में आगामी प्रयागराज महाकुंभ 2025 का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा “महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बलों व अन्य प्रशासनिक इकाइयों ने अभूतपूर्व अनुशासन और समर्पण दिखाया है। उन्होंने सुरक्षा एवं व्यवस्था के ऐसे मानक स्थापित किए हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगे।”
कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में Twitter) पर लिखा “उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा और समर्पण समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण है। पुलिस स्मृति दिवस पर कर्तव्य पथ पर अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले सभी अमर शहीद पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि!”
वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी एक्स पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा “जनता की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों का साहस, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा है।”