KNEWS DESK – बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस साल दिवाली बेहद खास अंदाज में मनाई। यह त्योहार उनके लिए सिर्फ रोशनी और खुशी का प्रतीक नहीं, बल्कि भावनाओं से भरा हुआ पल भी रहा। वजह यह थी कि यह उनके बांद्रा स्थित घर ‘वास्तु’ में मनाई गई आखिरी दिवाली थी। जल्द ही यह स्टार कपल अपनी बेटी राहा कपूर के साथ अपने नए पाली हिल स्थित 250 करोड़ रुपये के आलीशान बंगले में शिफ्ट होने जा रहा है।
आलिया भट्ट ने बताया कि नए घर में शिफ्ट होने की तैयारियों के बीच भी उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ दिवाली को पूरे उत्साह से मनाया। एक बातचीत में उन्होंने कहा,
“यह उस घर में हमारी आखिरी दिवाली है जहां राहा पैदा हुई थी। इसलिए यह वाकई बहुत इमोशनल समय है। लेकिन यह बहुत एक्साइटिंग भी है, क्योंकि मुझे पता है कि राहा को यह दिवाली याद नहीं होगी, लेकिन आने वाले सालों में यह उसके दिल में एक एहसास छोड़ जाएगी।”
“मैं बहुत लकी फील कर रही हूं” – आलिया
आलिया ने आगे कहा कि दिवाली उनके लिए सिर्फ सजावट या पटाखों का नहीं, बल्कि भावनाओं, गर्मजोशी और साथ का त्योहार है। नए घर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,
“इसे बनने में कई साल लगे हैं और अब जब वह वक्त आ गया है कि हम वहां रहने जा रहे हैं, तो दिल में एक अजीब सी भारी भावना है। मैं खुद को बहुत लकी फील कर रही हूं कि हमें यह चैप्टर जीने का मौका मिला। शायद इस नए घर की असली खुशी हमें वहां रहने के कुछ महीनों बाद ही महसूस होगी।”
राहा संग मनाया पारिवारिक जश्न
आलिया ने यह भी बताया कि दिवाली के मौके पर उन्होंने अपने परिवार और कर्मचारियों के साथ मिलकर लक्ष्मी पूजा की। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “आज हम लक्ष्मी पूजा करेंगे और फिर अपने स्टाफ के साथ कुछ प्यारे पल बिताएंगे। हम उन्हें गिफ्ट्स देंगे और उनका धन्यवाद करेंगे कि उन्होंने हर सुख-दुख में हमारा साथ दिया। पूजा के दौरान राहा लड्डू खाएगी और इधर-उधर दौड़ेगी!”
“बालकनी से जुड़ी हैं ढेरों यादें”
आलिया ने बताया कि उनके बांद्रा वाले घर की बालकनी उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने कहा, “मैं इस बालकनी के बारे में बहुत बात करती रहती हूं — यहीं हमने कई शामें बिताई हैं, यहीं हमारी शादी हुई थी और यहीं हमने अपने करीबी दोस्तों के साथ कई दिवालियां मनाई हैं। इस बार भी हम वहीं पूजा और सेलिब्रेशन करेंगे। यह घर पर हमारी आखिरी दिवाली है, इसलिए मैंने इसे थोड़ा और खास बनाने की पूरी कोशिश की है।”