बेटे की मौत के बाद हत्या का केस, पूर्व DGP मुस्तफा और परिवार के खिलाफ FIR, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो, लगाया पिता पर पत्नी के साथ अवैध संबंध का आरोप

डिजिटल डेस्क- पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी, पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना पर उनके बेटे अकील अख्तर की हत्या का मामला दर्ज हुआ है। पंचकूला पुलिस ने यह कार्रवाई उस वीडियो के आधार पर की है जिसमें अकील ने खुद अपने पिता और पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे। 16 अक्टूबर की रात अकील अख्तर की पंचकूला स्थित आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिवार ने इसे दवाइयों की ओवरडोज बताया, लेकिन मौत से पहले बनाए गए वीडियो में अकील ने दावा किया था कि उसके पिता के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं और परिवार उसकी हत्या की साजिश रच रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद दर्ज कराई थी FIR

इस वीडियो के सामने आने के बाद मलेरकोटला के शमशुद्दीन ने पुलिस को शिकायत दी। इसके आधार पर पंचकूला के MDC थाना पुलिस ने पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा, रजिया सुल्ताना, उनकी बेटी और पुत्रवधू के खिलाफ धारा 103(1), 61 BNS के तहत केस दर्ज किया। FIR में हत्या और आपराधिक षड्यंत्र का आरोप शामिल है। पंचकूला DCP ने बताया कि इस केस की जांच के लिए SIT (विशेष जांच टीम) गठित की गई है, जो ACP रैंक अधिकारी की निगरानी में काम करेगी। टीम वीडियो, कॉल रिकॉर्ड और घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों की बारीकी से जांच करेगी।

1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं मोहम्मद मुस्तफा

अकील अख्तर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में वकील थे। उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वे परिवार के सदस्यों पर सीधा आरोप लगाते दिख रहे हैं। पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा 1985 बैच के IPS अधिकारी हैं और वर्ष 2021 में सेवानिवृत्त हुए थे। वे राजनीति में आने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी माने जाते हैं।