KNEWS DESK – अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने सुपरहिट शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ को होस्ट कर रहे हैं। इस बार का दिवाली स्पेशल एपिसोड बेहद खास और मजेदार होने वाला है, क्योंकि इसमें कॉमेडी की दुनिया के दो दिग्गज — सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक — नजर आने वाले हैं। शो के प्रोमो वीडियो ने पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
जब बिग बी से बिग बी ने की बातें
इस दिवाली स्पेशल एपिसोड में सुनील ग्रोवर शो में अमिताभ बच्चन के गेटअप में एंट्री करेंगे। उनका लुक इतना परफेक्ट है कि खुद बिग बी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते। अमिताभ मुस्कुराते हुए कहते हैं, “ऐसा लग रहा है जैसे खुद से ही बात कर रहे हैं!” सुनील के साथ कृष्णा अभिषेक भी शो में धर्मेंद्र के लुक में धमाल मचाने वाले हैं। दोनों मिलकर केबीसी के सेट पर हंसी का तड़का लगाने वाले हैं, और इस बार हॉट सीट पर सवालों के जवाब देने वाले अमिताभ बच्चन खुद होंगे!
कृष्णा ने पूछी अमिताभ की फीस
मस्ती के माहौल में कृष्णा अभिषेक ने जबरदस्त सवाल करते हुए बिग बी से पूछा, “आप इस गेटअप में बहुत अच्छे लग रहे हैं… बताइए, इसके लिए कितना चार्ज करते हैं?” उनका यह सवाल सुनकर अमिताभ बच्चन ठहाके लगाते हैं और पूरा सेट हंसी से गूंज उठता है। प्रोमो देखकर ही साफ है कि एपिसोड दर्शकों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देगा।
https://www.instagram.com/reels/DP_aqzfEwhr/
सुनील ग्रोवर, जो पहले भी अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों को हंसा चुके हैं, इस बार ‘बिग बी’ बनकर सबका दिल जीतने वाले हैं। वह शो में मजेदार सवाल पूछते हुए अमिताभ के साथ कॉमिक केमिस्ट्री दिखाएंगे।
कितनी है अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ?
कृष्णा के इस मजेदार सवाल के बाद फैंस के मन में भी यही सवाल उठ रहा है — आखिर अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ कितनी है? हाल ही में हुरुन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 के अंत तक बिग बी की कुल संपत्ति लगभग ₹1630 करोड़ आंकी गई है। वह न सिर्फ बॉलीवुड के सबसे सम्मानित अभिनेताओं में से एक हैं, बल्कि देश के सबसे अमीर कलाकारों की सूची में भी शामिल हैं।