डिजिटल डेस्क- भोजपुरी स्टार और पूर्व लोकसभा उम्मीदवार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोमवार को काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। ज्योति सिंह के मैदान में उतरने से इस सीट पर चुनावी मुकाबला अब त्रिकोणीय हो गया है। बता दें, महागठबंधन ने यहां अरुण सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जबकि एनडीए की ओर से पूर्व सांसद महाबली सिंह मैदान में हैं। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में ज्योति सिंह ने कहा कि वह राजनीति में जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के उद्देश्य से आई हैं। उन्होंने कहा, “अब जनता ही मेरा परिवार, मेरा दल और मेरा सहयोगी है। मैं काराकाट के हर घर और हर गांव की आवाज को विधानसभा में बुलंद करूंगी।”
राजनीतिक कदम को लेकर लंबे समय से थीं चर्चा में
ज्योति सिंह के राजनीतिक कदम को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी। पहले ऐसी खबरें थीं कि वह प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी या तेजस्वी यादव की आरजेडी से चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन अंततः उन्होंने स्वतंत्र रूप से मैदान में उतरने का फैसला किया। गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में काराकाट से पवन सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जोरदार प्रदर्शन किया था और दूसरा स्थान हासिल किया था। उस चुनाव के बाद से ही ज्योति सिंह इस क्षेत्र में सक्रिय रहीं और स्थानीय लोगों से लगातार जुड़ी रहीं। उन्होंने कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया और आम लोगों के सुख-दुख में हिस्सा लिया। ज्योति का दावा है कि उन्हें अब क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
निजी जीवन को लेकर सुर्खियां बटोरी थी
हाल के महीनों में ज्योति सिंह और पवन सिंह की निजी जिंदगी को लेकर भी कई बार सुर्खियां बनीं। पवन सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी पत्नी लगातार चुनाव लड़ने की इच्छा जता रही थीं, लेकिन पार्टी टिकट उनके हाथ में नहीं था। इसके बाद ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके चलते पवन सिंह ने विधानसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था। अब ज्योति सिंह के मैदान में आने से काराकाट सीट का चुनाव रोमांचक हो गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि उनकी उम्मीदवारी से महागठबंधन और एनडीए दोनों की रणनीति पर असर पड़ेगा।