दिवाली 2025 पर बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’, जानें किसकी एडवांस बुकिंग का रहा जलवा

KNEWS DESK – दिवाली 2025 पर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है। इस बार दो अलग-अलग जॉनर की बड़ी फिल्में आमने-सामने आ रही हैं—आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ तथा हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’। दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं, अब तक किस फिल्म ने कमाई में बढ़त बनाई है।

‘थामा’ की एडवांस बुकिंग में दिखा दबदबा

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘थामा’ ने एडवांस बुकिंग में शानदार शुरुआत की है। यह फिल्म भारत में अब तक 3 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। वहीं, ब्लॉक सीट्स (बुक की गई लेकिन पेड न की गई सीट्स) मिलाकर फिल्म ने 6.9 करोड़ रुपये का बिजनेस दर्ज किया है। दर्शकों के बीच फिल्म के ट्रेलर और गानों को लेकर अच्छी चर्चा है, जिससे संकेत मिल रहा है कि वीकेंड पर इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और बढ़ सकता है।

धीमी चाल से बढ़ रही ‘एक दीवाने की दीवानियत’

वहीं दूसरी ओर, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की एडवांस बुकिंग कुछ धीमी गति से आगे बढ़ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 1.08 करोड़ रुपये की टिकट बिक्री की है, जबकि ब्लॉक सीट्स को मिलाकर इसका कुल बिजनेस 2.36 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि फिल्म के रोमांटिक ट्रेलर और संगीत को लेकर पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन अभी दर्शकों की रुचि ‘थामा’ की तरफ ज्यादा झुकी हुई है।

दो अलग जॉनर, दो नई जोड़ियां

इस दिवाली दर्शकों के सामने दो बिल्कुल अलग जॉनर की फिल्में हैं। ‘थामा’ एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें आयुष्मान और रश्मिका की फ्रेश जोड़ी स्क्रीन पर पहली बार नजर आएगी। वहीं, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक इमोशनल रोमांटिक ड्रामा है, जो हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री पर टिकी है। दोनों फिल्मों में संगीत, कहानी और इमोशंस का तड़का है, जिससे यह फेस्टिव सीजन दर्शकों के लिए खास बनने वाला है।