डिजिटल डेस्क- दीपावली के त्योहारी सीजन के बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। अहमदाबाद से दरभंगा जा रही क्लोन हमसफर एक्सप्रेस (09465) ट्रेन पर भीमसेन स्टेशन के पास अज्ञात शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। इस हमले में ट्रेन के ड्राइवर के पास वाली खिड़की का शीशा टूट गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) तुरंत हरकत में आईं और जांच शुरू कर दी। दीपावली के अवसर पर दिल्ली, मुंबई और सूरत से उत्तर प्रदेश व बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ के बीच हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आरपीएफ और जीआरपी ने ड्राइवर से ली जानकारी
जानकारी के मुताबिक, पथराव के तुरंत बाद ड्राइवर ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर लाया गया, जहां सुरक्षा कारणों से कुछ समय तक रोका गया। आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और ड्राइवर व गार्ड से पूरी जानकारी ली।
पथराव करने वालों की नहीं हो सकी पहचान
यह घटना झांसी मंडल क्षेत्र के अंतर्गत बताई जा रही है। फिलहाल पथराव करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। जांच टीमें सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाकों में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही हैं ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और त्योहारों के दौरान गश्त और निगरानी को और कड़ा किया जा रहा है। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना रेलवे हेल्पलाइन या पुलिस को दें।