KNEWS DESK- देशभर में आज दीपावली, प्रकाश और शुभता का पर्व, पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। घर-घर दीप जलाए जा रहे हैं, बाजारों में रौनक है और लोग एक-दूसरे को मिठाइयों और शुभकामनाओं के साथ त्योहार की बधाई दे रहे हैं।
इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा, “यह आनंद का पर्व न केवल उत्सव का, बल्कि आत्मचिंतन और आत्म-सुधार का भी एक महत्वपूर्ण अवसर है।”
प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि दीपावली के वास्तविक अर्थ को समझते हुए हमें समाज के जरूरतमंद और वंचित वर्गों की मदद के लिए भी आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा, “यह त्योहार उनके जीवन में भी प्रकाश और खुशियां लाने का अवसर है, जिनके पास यह सब नहीं है।”
साथ ही उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि दीपावली को सुरक्षित, जिम्मेदारीपूर्ण और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से मनाएं, ताकि त्योहार का उल्लास सभी के लिए सुखद और सतत बना रहे।
दीपावली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है, जो प्रकाश की अंधकार पर विजय, सकारात्मकता की नकारात्मकता पर जीत और सामूहिक खुशहाली का संदेश देती है। यह पर्व हर वर्ष हमें न केवल घर और शहर को रोशन करने की प्रेरणा देता है, बल्कि मन, विचार और समाज को भी आलोकित करने की सीख देता है।