डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार, बोले- हिंदू आस्था का अपमान नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। दीपावली को लेकर दिए गए अखिलेश यादव के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सपा मुखिया तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए बार-बार हिंदू आस्था का अपमान कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। डिप्टी सीएम ने अपने आधिकारिक एक्स (X) अकाउंट पर पोस्ट कर कहा, “सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव जी आपसे अनुरोध है कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए हिंदू आस्था का अपमान करना बंद करें। भारतीय संस्कृति में दीपदान सदियों पुरानी परंपरा है, जो प्रकाश, सद्भाव और आस्था का प्रतीक है।”

हिंदू समाज की भावनाओं को पहुंचाई है ठेस- केशव प्रसाद मौर्य

मौर्य ने आगे लिखा कि अखिलेश यादव ने अपने बयान से न केवल हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, बल्कि दीपावली पर दीये बेचने वाले प्रजापति समाज के रोजगार को भी नुकसान पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश का यह बयान “दीपावली जैसे पवित्र पर्व को राजनीतिक रंग देने का ओछा प्रयास” है।

हिंदू समाज से माफी मांगे- केशव प्रसाद मौर्य

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “आपने ओछे बयान से प्रदेशवासियों ही नहीं, बल्कि संपूर्ण भारत और विश्वभर में दीपोत्सव मनाने वालों की भावनाओं को आहत किया है। दीपोत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति की गौरवशाली पहचान है।” केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव से तत्काल बयान वापस लेने और हिंदू समाज से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को समझना चाहिए कि जनता अब ऐसे तुष्टिकरण वाले बयानों को स्वीकार नहीं करेगी।