KNEWS DESK – सलमान खान के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी सामने आ रही है। खबरें हैं कि बॉलीवुड के सुपरस्टार की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ का सीक्वल बन सकता है। हालांकि अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है और कई अहम फैसले बाकी हैं।
‘तेरे नाम’ का सीक्वल: क्या हो रही प्लानिंग?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2020 में सतीश कौशिक ने ‘तेरे नाम’ के सीक्वल पर चर्चा की थी, लेकिन मार्च 2023 में उनका निधन हो गया। अब लगभग 5 साल बाद निर्माता साजिद नाडियाडवाला और ओरिजनल फिल्म के प्रोड्यूसर सुनील मनचंदा और मुकेश तलरेजा के साथ फ्रेंचाइजी राइट्स खरीदने पर बातचीत कर रहे हैं।
नाडियाडवाला चाहते हैं कि सीक्वल मूल फिल्म की कड़ी से जुड़े और साथ ही क्रिएटिव फ्रीडम के साथ तैयार हो। इस बीच, सलमान खान को भी इस परियोजना के बारे में जानकारी मिल चुकी है। लेकिन अभी तक उन्होंने कोई फाइनल फैसला नहीं लिया है।
सलमान का रुख और शर्तें
सलमान खान चाहते हैं कि स्क्रिप्ट, बजट और राइट्स में उनकी हिस्सेदारी पूरी तरह क्लियर हो। तभी वे सीक्वल में शामिल होने का निर्णय लेंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में वे पहले वाले रोल में होंगे या किसी नए अवतार में दिखाई देंगे, यह तय होने के बाद ही कास्टिंग और अन्य अहम फैसले लिए जाएंगे।
फिल्म और शूटिंग की वर्तमान स्थिति
इस समय सलमान की बैटल ऑफ गलवान का दूसरा शेड्यूल चल रहा है, जिसमें एक इमोशनल गाने की शूटिंग हो रही है। इसके साथ ही वे बिग बॉस 19 भी होस्ट कर रहे हैं। उनकी कई फिल्मों के सीक्वल पर चर्चा हो रही है, जिसमें बजरंगी भाईजान 2 और अब तेरे नाम का सीक्वल शामिल है।